बालोद। संचालनालय आयुष छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार एवं जिला आयुष अधिकारी बालोद के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय नि:शुल्क आयुष स्वास्थ्य एवं जन जागरूकता शिविर का आयोजन दिनांक 27-11-2024 को प्रातः 10 बजे से 4 बजे तक वार्ड क्रमांक -20 पाररास, जिला बालोद (छ.ग) में सफलतापूर्वक किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ पवन साहू , प्रेम साहू , श्रीमती सरोजिनी डोमेन्द्र साहू , लेखन साहिरो , डॉ आर एम चावड़ा, बेल्सर , जिला आयुष अधिकारी डॉ ज्योति गजभिऐ , आयुष विभाग के चिकित्सक एवं स्टाफ तथा नागरिकों की गरिमामय उपस्थिति में भगवान श्री धन्वंतरी जी के पूजन अर्चन कर किया गया।
श्रीमती सरोजिनी डोमेन्द्र साहू द्वारा अपने उद्बोधन में आयुष चिकित्सा पद्धति के लाभ और इसे सभी को अपनाने की बात कही गई। साथ ही इस शिविर के लिए आयुष विभाग को आभार व्यक्त किया गया। एवं उपस्थित जनसमुदाय को इस शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठायें जाने हेतु प्रेरित किया गया।
माननीय श्री पवन साहू जी द्वारा अपने उद्बोधन में आयुर्वेद की सार्वभौमिक महत्ता एवं विश्व की सबसे प्राचीन चिकित्सा पद्धति को सभी को अपनाने की बात कही। साथ ही देश के प्रकृति परीक्षण जैसे महाअभियान में सभी नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु प्रेरित किया गया। उन्होंने अनियमित दिनचर्या एवं खानपान को ही रोग का मुख्य कारण होना बताया। साथ ही आयुष विभाग द्वारा विकासखण्ड स्तर के अधिक से अधिक आयुष शिविरों के आयोजन करने की बात कही गई।
जिला आयुष अधिकारी डॉ ज्योति गजभिऐ जी द्वारा आयुष विभाग जिला बालोद में स्थित सभी 51 संस्थाओं एवं उनमें संचालित होने वाली समस्त गतिविधियों और योजनाओं की संक्षिप्त विभागीय जानकारी अतिथियों एवं उपस्थित जनसमुदाय को प्रदान की गई।
डॉ शैलेन्द्र स्वर्णकार द्वारा कार्यक्रम का मंच संचालन कर शिविर की संपूर्ण व्यवस्था और नियंत्रण का कार्य किया गया। जिला आयुष शिविर प्रभारी डॉ राजेश कुमार झारिया द्वारा सभी अतिथियों, समस्त चिकित्सकों एवं सहयोगी स्टाफ तथा उपस्थित जनसमुदाय का आभार प्रदर्शन किया गया।
आयुष स्वास्थ्य शिविर में समस्त प्रकार के रोगों जैसे वातरोग, मांसपेशियों एवं संधिगत रोग, पेट रोग, चर्मरोग, शिशु रोग, स्त्रीरोग, मुखरोग, दंत रोग, नेत्ररोग, एलर्जी, पुराने सर्दी जुखाम, ब्लडप्रेशर, मधुमेह, अनिद्रा, मोटापा, अवसाद एवं मौसम परिवर्तन से होने वाली बिमारियों का आयुष पद्धति से रोग निदान कर कुल 487 मरीजों को नि: शुल्क औषधि प्रदान की गई।साथ ही इस शिविर में नेत्र जांच – 82, हीमोग्लोबिन जांच -38, ब्लड शुगर जांच 89 मरीजों को सुविधा उपलब्ध कराई गई। इस कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को स्मृति चिन्ह के रूप में अश्वगंधा पौधे का भेंट किया गया एवं उपस्थित जनसमुदाय को आयुष काढ़ा का वितरण किया गया।
इस शिविर में आयुष चिकित्सक डॉ कामना पाठक, डॉ राजेश कुमार झारिया, डॉ शिव कुमार बारले, डॉ बलराम अग्रवाल, डॉ शैलेन्द्र स्वर्णकार, डॉ श्वेता मरावी, डॉ सनत देवांगन, डॉ पूर्णिमा नायक, डॉ चैतन्य पटेल, फार्मासिस्ट श्री मनोज साहू, नरेश भूआर्य, खिलानंद साहू, असवंत साहू, महेंद्र साहू, सत्येन्द्र उपाध्याय, दुलार दास मानिकपुरी, शीतल चुरेन्द्र, औषधालय सेवक श्री शत्रुघ्न लाल ठाकुर, अंकालूराम ठाकुर, रोहित कुमार कतलम, रामचंद जायसवाल, आजाद कुमार साहू, लक्ष्मी नारायण मानकर,तारिणी साहू, आशुतोष राजेत्री, नेत्र सहायक अधिकारी कु. अर्चना ठाकुर, सीएचओ देविका पटेल आदि ने अपनी सेवाएं प्रदान की।
यह जानकारी जिला आयुष शिविर प्रभारी डॉ राजेश कुमार झारिया ने दी।