सांकरा ज में गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम 24 दिसंबर को, मुख्य अतिथि के लिए सांसद को सौंपा गया आवेदन पत्र, नवीन हायर सेकेंडरी स्कूल भवन को लेकर भी पदाधिकारियों ने रखी मांग

बालोद । बालोद ब्लाक के सांकरा ज में 24 दिसंबर मंगलवार को संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा की 368वीं जयंती समारोह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद भोज राज नाग शामिल होंगे। उन्हें मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल करने के लिए गुरु घासीदास सेवा समिति सांकरा के अध्यक्ष भूपत बघेल ने समाज के अन्य पदाधिकारियों के साथ बालोद आगमन पर सांसद भोजराज नाग से प्रत्यक्ष भेंटकर उन्हें मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। जिस पर सांसद ने उनका आमंत्रण सहर्ष स्वीकार किया ।तो वही इस दौरान शाला प्रबंधन समिति हायर सेकेंडरी स्कूल का अध्यक्ष होने के नाते भूपत बघेल ने सांसद को हायर सेकेंडरी स्कूल के भवन निर्माण को लेकर भी मांग की। उन्होंने कहा कि शाला प्रबंधन समिति और ग्राम पंचायत सांकरा की यह प्रमुख मांग है कि जल्द नवीन भवन का निर्माण किया जाए। सांकरा ज में पूर्व निर्मित शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला भवन अत्यंत जर्जर होने के कारण कई जगह टूट चुका है। जिसका अवलोकन कर कलेक्टर और डीईओ द्वारा सभी कक्षाओं (कमरों) में ताला लगवा दिया गया है। शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला सांकरा ज में दर्ज संख्या करीब 450 है। जिसे शाला भवन के अभाव के कारण शासकीय प्राथमिक शाला और पूर्व माध्यमिक शाला सांकरा ज में दो शिफ्ट में संचालित किया जा रहा है। भवन छोटा होने के कारण विद्यार्थियों और शिक्षकों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व शासन काल में नवीन भवन हेतु एक करोड़ 20 लाख रुपए की स्वीकृति कर भूमि पूजन तक किया जा चुका था। लेकिन आज तक निर्माण नहीं हुआ। इस पर संज्ञान लेने की मांग सांसद से करते हुए शाला प्रबंधन समिति और ग्रामीणों ने मांग की है कि तत्काल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन हेतु राशि स्वीकृत करवाया जाए। इस अवसर पर सरपंच पति शिवेंद्र देशमुख सहित मेहतरु राम देशलहरे, ललित कुमार माहेश्वरी, कमलेश देशलहरे, मनोज देशलहरे आदि उपस्थित रहे। सांसद को उक्त ज्ञापन भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार की मौजूदगी में सौंपा गया।

You cannot copy content of this page