A DIGITAL MEDIA

बालोद जिले (छत्तीसगढ़) का विश्वसनीय डिजिटल मीडिया 9755235270/7440235155

Advertisement

जिला सतनामी समाज का हुआ चुनाव, दो संजय के बीच था मुकाबला, बारले बने अध्यक्ष, देखिए अन्य पदों पर कौन-कौन हुए निर्विरोध निर्वाचित

बालोद। जिला सतनामी समाज के अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों का चुनाव हो गया है। इस बार अध्यक्ष पद के लिए 2 दावेदार थे।तो वहीं अन्य पदों पर आपसी समन्वय बनाकर निर्विरोध चुनाव कराया गया। अध्यक्ष पद के लिए खास बात यह थी कि एक ही नाम के दो प्रत्याशी थे। जिसमें एक संजय बारले थे तो दूसरा संजय आनंद। जिसमें संजय बारले अध्यक्ष चुने गए। वोटिंग के जरिए यह फैसला हुआ। कुल 30 मतदाता थे। जिसमें 27 ने मतदान किया। 22 वोट संजय बारले को मिले और पांच वोट संजय आनंद को। इसी तरह उपाध्यक्ष के लिए पांच पद तय किए गए थे। सभी ब्लॉक के हिसाब से एक-एक पद था।

जिसमें बालोद से सुनीता मनहर, गुंडरदेही से कमल नारायण टंडन, डौंडीलोहारा से दीपिका देशलहरे, गुरुर से लच्छू राम देशलहरे, डौंडी से पंचराम कोसरे बनाए गए। महासचिव पद पर राजेंद्र कुमार देशलहरे, कोषाध्यक्ष पर गोवर्धन बारले, सचिव संतराम बंजारे चुने गए। संगठन सचिव में भी पांच पद थे। जिसमें बालोद से दिलीप कुमार डहरे,गुंडरदेही से रवि टंडन, गुरूर से शिवकुमारी, डौंडी से सुंदर राम सोनवानी चुने गए। डौंडीलोहारा का पद अभी रिक्त है। जीते हुए प्रत्याशियों को फूल माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया।

वहीं अंत में सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को पीठासीन अधिकारी के माध्यम से प्रमाण पत्र भी दिया गया

कौन हैं संजय बारले जरा उनके बारे में भी जानिये

सभी निर्वाचित पदाधिकारी

सतनाम भवन आमापारा बालोद में जिला सतनामी समाज बालोद के अध्यक्ष सहित विभिन पदों पर चुनाव हुआ। जिसमें जिलाध्यक्ष के रूप में नव निर्वाचित संजय बारले समाज के पूर्व महासचिव, ग्राम पंचायत सिकोसा के पूर्व उपसरपंच, सेवा सहकारी समिति सिकोसा के अध्यक्ष भी हैं। चुनाव सम्पन्न कराने में मुख्य चुनाव संचालक अश्वन बारले जिला संरक्षक सहित जिला चुनाव संचालन समिति के सदस्य टीनेश्वर बघेल,पवन जोशी, दीनाराम चेलक, मातरम कोसरे, प्रेमदास टंडन, जीवन बंदे, लक्ष्मीनारायन बघेल, चमन टंडन एंव निर्वाचन अधिकारी के रूप में नरेंद्र जांगड़े, उत्तम मारकंडे, चंद्रबली जोशी, शंकर बघेल, कुंदन बघेल, भुवन देशलहरे, सुदामा गेन्द्रे, भगवती कोसरिया, लतेलु राम, सर्वे ब्लॉक अध्यक्ष केदारनाथ सुनहरे, धनेश बघेल, शशि बंजारे, राजकुमार बारले का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

इन्होने दी बधाइयां

निर्वाचन पश्चात सभी निर्वाचित पधाधिकारियों को  निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान कर फूल मालाओं एवं चंदन लगाकर स्वागत सम्मान किया गया। आभार प्रदर्शन पूर्व जिलाध्यक्ष विजय बघेल व मंच संचालन जीवन बंदे ने किया। सभी विजयी उम्मीदवारों को बधाई का सिलसिला चलता रहा।

बधाई देने वालो में मुख्य रूप से सोनादेवी देशलहरे, अध्यक्ष जिला पंचायत बालोद,  राजेश चतुर्वेदी अध्यक्ष अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ प्रदेश सतनामी समाज,  अशोक टंडन,निर्मला बंजारे,संजय जोशी,संदीप जोशी,केवल चतुर्वेदी मोहन चतुर्वेदी अध्यक्ष जिला युवा प्रकोष्ठ,चंद्रहास केसरिया,संजय आनंद , द्रावारिका बारले, विजय बारले अधिवक्ता, कामत प्रसाद टोडर, सुग्रीता बारले, संतोष बघेल, गौतम मारकंडे, उत्तम टंडन, जवाहर बघेल, दीपक बघेल युवा प्रकोष्ठ संयोजक ,प्रशांत बघेल, हिंसा राम, इन्द्र डहरे, गैदलाल बंजारे, बलराम बंजारे, महावीर चंदेल, समारू टण्डन, धनीराम बारले,भुवन नवरंग,संजय देशलहरे,विनोद कुमार कर्रे पुरूषोत्तम मारकन्डे, खिलेश जांगड़े शामिल हैं।

You cannot copy content of this page