गोड़ेला स्कूल में हुआ बाल मेला व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन, बच्चों सहित शिक्षकों और ग्रामीणों ने लिया विभिन्न व्यंजनों का आनंद
बालोद। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला गोड़ेला में बाल मेला और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।बच्चों ने मेला स्थल पर ही दाबेली ,पकौड़ा,मैगी , चायनीज पकौड़ा, चाट,भेल बनाए थे। इसके अलावा गुलाबजामुन, ढोकला, अप्पे , पूरी चना, गोलगप्पे लेकर आए थे। गेम की सुविधा भी मेले में थी। शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सत्यवती गायकवाड़, साधना गायकवाड़, नीलेश साहू उपाध्यक्ष शिक्षाविद संतोष कूर्रे व जनसमुदाय गणेश राम जांगड़े, मंजू टंडन, भोजेश्वरी देशलहरे ,सोनिया साहू व आदि ग्रामीणों की उपस्थिति में उक्त बाल मेला संपन्न हुआ । जिसमें प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया व समस्त प्रतिभागी बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया। इस दौरान शाला के समस्त स्टाफ प्रधानाध्यापक रमेश कुमार हिरवानी, शोभाराम देवांगन, प्रतिभा त्रिपाठी, संतोष शर्मा, दोमनलाल ठाकुर, व सनत देशमुख उपस्थित रहे । साथ ही शा पूर्व मा शाला गोडेला के शाला प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष नीलेश साहू के द्वारा अपने पुत्र लक्ष्य के जन्मदिवस पर न्योता भोज का आयोजन किये
जिसमें बच्चों को खीर-पूड़ी खिलाया गया । जिससे शाला के 110 बच्चे लाभान्वित हुए ।
शाला परिवार की ओर से उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया गया।