वेतन विसंगति,क्रमोन्नति, पूर्ण पेंशन, डीए से संबंधित मुद्दों पर शिक्षक मोर्चा ने विधायक को सौंपा मांग पत्र
पूर्व सेवा गणना मिशन के तहत शिक्षक संघर्ष मोर्चा द्वारा चलाया जा रहा अभियान
बालोद/गुरुर। शिक्षक संघर्ष मोर्चा बालोद द्वारा पूर्व सेवा गणना मिशन अभियान के तहत संजारी बालोद विधानसभा के विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा से मुलाकात कर मोर्चा द्वारा तय पांच सूत्रीय मांगों पर विस्तार से चर्चा कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने के दौरान शिक्षक मोर्चा के प्रतिनिधियों ने विधायक को अवगत कराया कि मोदी की गारंटी के तहत सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर कर समस्त एल. बी. संवर्ग को क्रमोन्नत वेतनमान देने, समतुल्य वेतनमान में सही वेतन का निर्धारण करने, पूर्व सेवा अवधि की गणना कर एल. बी. संवर्ग के शिक्षकों के पुरानी पेंशन का निर्धारण करने, केंद्र सरकार की तरत 33 वर्ष के बजाय 20 वर्ष की सेवा पर पूर्ण पुरानी पेंशन का लाभ देने, उच्च न्यायालय के डबल बेंच के निर्णय के अनुसार क्रमोन्नति व समयमान वेतनमान का विभागीय आदेश जारी करने एवं केंद्र सरकार की तरह एक जुलाई 2024 से तीन प्रतिशत मँहगाई भत्ता देकर जुलाई 2019 से देय तिथि से एरियर राशि का भविष्य निधि में समायोजन करने की मांग का मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया गया है। तथा मोर्चा के पदाधिकारियों ने मांगों के संबंध में मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मांगों पर से चर्चा करने का निवेदन किया। इस संबंध में विधायक ने आश्वश्त किया कि मुख्यमंत्री को मांगों पर पत्र लिखकर शिक्षकों की समस्याओं को अवगत कराकर निराकरण करने की पहल करेंगे।
ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रमुख रूप से जिला संचालक दिलीप साहू, जितेंद्र शर्मा, ब्लॉक संचालक विक्रम राजपूत, धनेश यादव एवं नरेंद्र साहू,हरीश साहू, द्वारिका भारद्वाज, खेमन साहू, जगत राम साहू, भूपेन्द्र प्रसाद पांडेय,हेमंत हिरवानी, शशि अगरवार, रमेश ध्रुव,रामचंद्र ठाकुर, बालाराम निषाद आदि शामिल थे।