विकासखंड स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता 2024- 25 के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए विधायक निषाद
बालोद। गुंडरदेही विधानसभा के विधायक कुंवर सिंह निषाद मिनी स्टेडियम कचान्दुर में खेल एवं युवा कल्याण विभाग जिला बालोद द्वारा आयोजित दो दिवसीय विकासखंड स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता 2024- 25 के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए । इसी दौरान विधायक ने धान खरीदी केन्द्र कचांदूर में मौके पर पहुंच कर व्यवस्था से संबंधित विषयों की जानकारी ली उन्होंने उपार्जन केंद्र से संबंधित अधिकारियों को धान खरीदी में किसानों को हर तरह की सहूलियत उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस दौरान विधायक ने कहा खेल हमारे जीवन का एक एहम हिस्सा है यह हमारे शारीरिक एवम् मानसिक दोनो ही विकास का श्रोत है। यह हमारे शरीर के रक्त परिसंचरण मे सहायक है वही दूसरी ओर हमारे दिमागी विकास मे लाभकारी है खेल व्यायाम का सबसे अच्छा साधन माना जाता है। खेल ही हमारे शरीर को हस्ट-पुस्ट, गतिशील एवं स्फूर्ति प्रदान करने मे सहायक होते है।एक सफल इंसान के लिए चाहिए कि वह मानसिक तथा शारीरिक दोनो रूप से स्वस्थ रहे मानसिक विकास की शुरुआत हमारे स्कूल के दिनो से होना प्रारंभ हो जाती है किंतु शारीरिक विकास के लिए व्यायाम ज़रूरी है जो हमे खेलो के माध्यम से प्राप्त होता है।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संतोष चंद्राकर , अभिषेक यादव उपस्थित रहे।