//कन्या महाविद्यालय बालोद के छात्राओं ने अंतर महाविद्यालयीन नृत्य प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया//
बालोद। भक्त माता कर्मा शासकीय कन्या महाविद्यालय, बालोद की छात्राओं ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का परचम लहराते हुए राज्योत्सव (बहके चिरईया मोर अंगना) कार्यक्रम के अंर्तगत अंतर महाविद्यालयीन नृत्य प्रतियोगिता में सेवा जोहार गीत पर तृतीय स्थान प्राप्त किया। भिलाई मैत्री महाविद्यालय, रिसाली जिला-दुर्ग में आज दिनांक 16/11/2024 को आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के कुलसचिव भूपेन्द्र कुलदीप थे । महाविद्यालय के इस टीम में आयुषि माधवी मिनाक्षी,दामिनी, साधना,नेहा साधना (बी.एससी द्वितीय) एकता, शीलादेवी,डामिन (बी.एससी तृतीय) सम्मिलित रही। महाविद्यालय की टीम ने अपनी शानदार प्रस्तुति से दर्शकों एवं जजो का मन मोह लिया। उनकी प्रस्तुति में छत्तीसगढ़ की आदिवासी संस्कृति की झलक और सटीकता देखते ही बनती थी। उनकी इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य ने उन्हें बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मार्गदर्शक प्रो. संतोष कुमार राना एवं विनोद कुमार साहू और अन्य प्राध्यापकों एवं कमचारियों ने छात्राओं की मेहनत और लगन की सराहना की एवं शुभकामनाएं प्रकट की। यह उपलब्धि महाविद्यालय के लिए गर्व का विषय है, जो कि अन्य छात्राओं के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बनेगें। महाविद्यालय के टीम को अंत में प्रमाण पत्र के साथ विजेता स्मृति चिन्ह प्रदाय किया गया।