बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन पारिश्रमिक का शीघ्र भुगतान की मांग
बालोद। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन बालोद के जिलाध्यक्ष दिलीप साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा हाई स्कूल एवं हायर सेकंडरी स्कूल बोर्ड परीक्षा 2024 के मुख्य परीक्षा का मूल्यांकन कार्य अप्रैल 2024 में कराया गया था।इस हेतु जिले मे सेजेस (हिंदी माध्यम )बालोद को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया था। मूल्यांकन कार्य हेतु व्याख्याता,प्राचार्य, व्याख्याता एल बी एवं भृत्य आदि कर्मचारियों की ड्यूटी परीक्षक,उप मुख्य परीक्षक ,मुख्य परीक्षक ,मूल्यांकन केन्द्राधिकारी, सहायक मूल्यांकन केन्द्राधिकारी आदि के रूप में लगाई गई थी।सभी के सहयोग से मूल्यांकन कार्य सुचारू रूप से सम्पन्न हुआ। मुख्य परीक्षा के मूल्यांकन के बाद पुनर्मूल्यांकन, पुनर्गणना, पूरक परीक्षा का मूल्यांकन कार्य पूरा कर परीक्षा परिणाम भी जारी किया जा चुका है लेकिन लगभग 07 माह बीत जाने के बाद भी मूल्यांकन कार्य के पारिश्रमिक का भुगतान आज तक नही हो पाया है ।जबकि जानकारी के अनुसार माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा दीपावली के पूर्व ही पारिश्रमिक की राशि सभी जिलों को जारी कर दी गई है। तथा अधिकांश जिले में मूल्यांकन कर्ताओं के खाते में मूल्यांकन केंद्र से राशि अंतरित कर दी गई है, जबकि बालोद जिले में अभी तक राशि जारी नहीं किया गया है!
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन बालोद ने जिले के मूल्यांकन कार्य से जुड़े सभी कर्मचारियों ,अधिकारियों के समस्त प्रकार के मूल्यांकन पारिश्रमिक का शीघ्र भुगतान करने की मांग मूल्यांकन केंद्र के प्रभारी अधिकारियों से की है ।