कॉलेज में विधि संकाय के लिए सांसद से मांगा गया अनुदान
बालोद। शासकीय घनश्याम गुप्त बालोद विधि संकाय के छात्रों ने कांकेर लोकसभा के सांसद भोजराज नाग को बालोद महाविद्यालय आगमन पर विधि संकाय और LLM पाठ्यक्रमों के लिए 5 लाख तक की पुस्तक खरीदने के लिए अनुदान मांगा एवं आभासी न्यायालय जिसे मुट कोर्ट कहा जाता है इसके लिए राशि अनुदान की मांग की है। सांसद से मांग की गई है कि विगत 25 वर्षों से यहां विधि संकाय की कक्षा संचालित है नए भारतीय न्याय सहिता के पढाई होने से पुस्तकों की कमी है। अतः विधि का छात्रों ने देवेंद्र कुमार साहू नेतृत्व में सांसद से मांग की है कि जल्द से सरकार से बात करके हमें विधि संकाय के छात्रों के लिए पुस्तक के लिए अनुदान और मुट कोर्ट के लिए राशि प्रदान की जाए। सांसद ने जल्द ही अनुदान दिलाने का भरोसा दिलाया। इस दौरान आयुष राजपूत गजेंद्र ढीमर राहुल निषाद सौरभ शर्मा क्षितिज मिश्रा दिलेश्वर देशमुख मौजूद रहे।