November 21, 2024

“बंटेंगे तो बहुत भुगतेंगे”-वीरेंद्र दुबे, कांकेर में शिक्षकों के भव्य दीपावली मिलन समारोह में बोले शालेय शिक्षक के प्रांताध्यक्ष : जिलाध्यक्ष पद पर नंद कुमार अठभैया,और जिला सचिव कमलेश निषाद हुए निर्वाचित

मुख्यअतिथि वीरेंद्र दुबे ने किया संगठनात्मक चर्चा व शिक्षकों से भेंट मुलाकात

सैंकड़ों शिक्षकों ने ली शालेय शिक्षक संघ की सदस्यता : शिक्षकों ने रखी अपनी समस्याएं, संगठन ने दिलाया भरोसा, हैं हर कदम पर उनके साथ, नही होने देंगे किसी का भी अहित

कांकेर / छग शालेय शिक्षक संघ की जिला इकाई कांकेर ने नगर के साहू सदन में शिक्षकों का भव्य दीपावली मिलन कार्यक्रम रखा, जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में प्रांताध्यक्ष वीरेंद्र दुबे, विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रांतीय प्रवक्ता जितेंद्र शर्मा,प्रांतीय संगठन मंत्री राजेश शर्मा प्रांतीय पदाधिकारी घनश्याम पटेल,कृष्णराज पांडेय,रवि मिश्रा (DMC कांकेर) आदि रहे।

प्रांताध्यक्ष वीरेंद्र दुबे के नेतृत्व में आई प्रान्तीय टीम का जोरदार अभिनंदन जिला इकाई के पदाधिकारियों द्वारा किया गया, नगर के चौक चौराहों में होर्डिंग्स भी लगाए गए थे। इस आयोजन में कांकेर जिले के सभी विकासखण्ड के शिक्षक और शिक्षिकाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। साहू सदन के सभा गृह में आयोजित इस भव्य आयोजन में जिला अध्यक्ष और जिला सचिव का चयन किया गया। छग शालेय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष पद पर नंद कुमार अठभैय्या और जिला सचिव के पद पर कमलेश निषाद का सर्वसम्मति से निर्वाचन हुआ। अब आगे ये दोनों पदाधिकारी अपनी कार्यकारिणी निर्माण कर दायित्वों का बंटवारा करेंगे।

दोनो निर्वाचित पदाधिकारियों को प्रांताध्यक्ष वीरेंद्र दुबे, महासचिव धर्मेश शर्मा सहित समस्त पदाधिकारियों ने बधाई देते हुए जिला कांकेर के शिक्षको की समस्याओं का समाधान करने में जिला कार्यकारिणी को सक्षम बताते हुए आम शिक्षकों से शालेय शिक्षक संघ को मजबूत बनाने की अपील की।

प्रांताध्यक्ष वीरेंद्र दुबे ने अपने उद्बोधन में “बटेंगे तो बहुत भुगतेंगे” का नारा देते हुए संगठन को सर्वोपरि बताया और कहा कि एकता में ही शक्ति होती है,छोटे छोटे संगठन का निर्माण और शिक्षकों का बंटना अत्यंत नुकसानदेह साबित हुआ,हम पिछले 6 साल में मूल मांग पूर्ति को तो छोड़िए मंहगाई भत्ते के लिए तरसना पड़ा है। इसलिये हमने शिक्षक मोर्चा बनाया है ताकि हम अपनी मुलमाँगो के लिए संघर्ष कर सकें।

प्रांतीय प्रवक्ता जितेंद्र शर्मा ने शालेय शिक्षक संघ को परिणाम देने वाला संगठन बताया। संविदा से शासकीय शिक्षक तक का सफर वीरेंद्र दुबे के नेतृत्व में पूर्ण किया आगे भी हमारी मांगे पूर्ण करने में शालेय शिक्षक संघ अपना पुरजोर प्रयास करेगा। जितेंद्र शर्मा ने कहा कि रोज नित नए संगठन का निर्माण कर शिक्षकीय एकता को तोड़ने से बहुत भुगतना पड़ा है,इसलिये सर्वहित के लिए एकजुटता आवश्यक है।

आयोजन के मंच संचालन का दायित्व प्रांतीय संगठन मंत्री राजेश शर्मा ने किया। प्रांताध्यक्ष वीरेंद्र दुबे ने समारोह में आये सभी शिक्षकों से बारी बारी से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जाना।

समारोह में बड़ी संख्या में नवनियुक्त वो सहायक शिक्षक आये हुए थे जो बीएड प्रशिक्षित थे और कोर्ट के एक निर्णय के कारण चिंतित थे। उन्होंने शालेय शिक्षक संघ से सहयोग मांगा,प्रांताध्यक्ष वीरेंद्र दुबे ने सभी शिक्षकों को आश्वस्त किया कि उनके साथ अन्याय नही होगा, जो नियुक्ति पा चुके हैं उनका अहित नही होने देंगे, संगठन शासन से बीच का रास्ता निकालने हेतु निवेदन करेगी और सार्थक प्रयास करेगी। हर स्थिति में संगठन आपके साथ है।

सभागृह बार बार “वीरेंद्र दुबे संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ है” के नारों से गूंजता रहा।

विवेक दास संभागीय अध्यक्ष , अमित राठौर कार्यकारी जिला अध्यक्ष, रंजीत कर, गिरीश सिंह महासचिव ,रवि मिश्रा संयोजक , लक्ष्मी कांत साहू, सतीश साहू,श्रीमती दुर्गा नेताम,कुमार मंडावी ब्लाक अध्यक्ष कांकेर ,सतीश साहू ब्लाक अध्यक्ष नरहरपुर,गणेश दास अध्यक्ष कोयलीबेड़ा, देवानंद सेन दुर्गकोदल, गुप्ते श सलाम , संगीता मजूमदार, सविता, श्रीमती राखी ठाकुर, श्रीमती राजबती पोटाई , नरेश बनपेला अशोक मरकाम, भानु राम भास्कर, गोविंदा बघेल, सुखराम कुंजाम , सागर अवधिया, राजेन्द्र जैन,अंगद चक्रधारी, लखन साहू, चन्द्र भुवन ध्रुव, खिलगजानन्द सार्व , रघु राम ध्रुव, राहुल यादव जितेन्द्र अवस्थी सुमन चंद्राकर, वी रमन ,समस्त सहायक शिक्षक बीएड धारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का सफल संचालन राजेश शर्मा प्रदेश संगठन सचिव छ. ग.शालेय शिक्षक संघ ने किया।

You cannot copy content of this page