November 21, 2024

जम्बूरी में रेडक्रास सोसाइटी बालोद के 32 जूनियर्स ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान बनाया

बालोद। इंडियन रेडक्रास सोसायटी छ ग द्वारा रेडक्रास जंबूरी दिनांक 18अक्टूबर 2024 से 23अक्टूबर 2024 तक भारतीय विश्वविद्यालय दुर्ग में आयोजित की गई थी। इस जम्बूरी में रेडक्रास सोसाइटी बालोद के 32जूनियर्स ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान बनाया।

बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर कलेक्टर सह अध्यक्ष रेडक्रस बालोद ने शुक्रवार को बच्चों से मुलाकात कर जंबूरी में हुए विभिन्न गतिविधियों से अवगत हुए और जिन विधाओं में बालोद जिला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया उसकी जानकारी भी लिए।

इसके पश्चात बच्चों द्वारा जीत का लाए हुए ट्रॉफी को कलेक्टर को प्रदान किया गया। कलेक्टर ने सभी बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि हमें निस्वार्थ भाव से समाज सेवा का कार्य करते रहना चाहिए, रेड क्रॉस के प्रभारी एवं वॉलिंटियर्स को जल संरक्षण के क्षेत्र में विशेष कार्य करने के लिए कहा ताकि आगामी समय में बालोद जिला जल के लिए न तरसे । इसके पश्चात सभी बच्चों को प्रमाण पत्र एवं गिफ्ट प्रदान किया गया।


इस अवसर पर जिला सचिव डां.एम के सूर्यवंशी , जिला संगठक रेडक्रास चन्द्रशेखर पवार, मधुमाला कौशल, रूपनारायण देशमुख, कमला वर्मा अन्य प्रभारी व रेडक्रास के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page