November 21, 2024

सांकरा ज हायर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों और शाला प्रबंधन समिति ने दी अब तालाबंदी की चेतावनी, व्याख्याता विवेक धुर्वे को वापस लाने 7 नवंबर को आंदोलन हो रहा शुरू, कलेक्टर को भी सौंपा का ज्ञापन, अफसरों पर लगाया गया 15 दिन से गुमराह करने का आरोप

बालोद । बालोद ब्लाक के सांकरा ज हायर सेकेंडरी स्कूल में पदस्थ व्याख्याता विवेक धुर्वे को विगत दिनों पीपरछेड़ी हायर सेकेंडरी स्कूल में व्यवस्थापन के तहत संलग्न कर दिया गया है। जिससे सांकरा ज स्कूल में वाणिज्य के करीब 100 बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इस व्यवस्थापन से नाराज होकर सांकरा के शाला प्रबंधन समिति सहित बच्चों ने अब 7 नवंबर से तालाबंदी और शाला बहिष्कार की चेतावनी दी है। इस संबंध में कलेक्टर के नाम से ज्ञापन भी सौंपा गया है। तो इस ज्ञापन में समिति और छात्र-छात्राओं द्वारा अधिकारियों पर 15 दिन से गुमराह करने का आरोप भी लगाया गया है। अध्यक्ष भूपत बघेल ने बताया शा.उ.मा.वि. सांकरा (ज) से अनावाश्यक रूप से स्थानांतरित किये शिक्षक विवेक ध्रुवे को तत्कालिक रूप से वापस पदस्थापना करते हुए सांकरा (ज) स्कुल में पदस्थापना दिलवाये जाने की मांग कर रहें हैं। समस्त छात्र/छात्राऐं एवं शाला प्रबंधन समिति शा. उ.मा. शा. सांकरा ज/ ने कलेक्टर से निवेदन किया है कि, हमारे स्कुल सांकरा (ज) में पदस्थ शिक्षक विवेक ध्रुवे (वाणिज्य शिक्षक) को जिला शिक्षा अधिकारी बालोद के द्वारा अनावश्यक रूप से शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला पीपरछेड़ी व्यवस्थापन के रूप में पदस्थ कर दिया गया है। जबकि उक्त शाला में पूर्व से वाणिज्य के दो शिक्षक पदस्थ हैं। ऐसे में हमारी शाला सांकरा (ज) से पीपरछेड़ी व्यवस्थापन करना हम सभी छात्र/छात्राओं के साथ अन्याय है। जिससे हमारी पढाई बाधित हो रही है। चूंकि कुछ दिनों बाद अर्धवार्षिक परीक्षा एवं दो महिने बाद वार्षिक परीक्षा होने वाली है।

विगत दिनांक को अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसीलदार एवं जिला शिक्षा अधिकारी बालोद द्वारा शाला प्रबंधन समिति की आवश्यक बैठक कर शिक्षक विवेक धुर्वे के संबंध में उचित पहल कर तत्काल शिक्षक व्यवस्था करने की बात कही गई थी। लेकिन करीब 15 दिन बीत जाने के बाद भी कोई व्यवस्था नहीं कर समस्त छात्र/छात्राओं एवं प्रबंधन समिति को गुमराह किया गया है। अतः समस्त छात्र/छात्राओं ने निवेदन किया है कि शाला में जो शिक्षक विवेक धुर्वे (वाणिज्य) जो पीपरछेड़ी स्कुल भेजा गया है उसे तुरंत बुधवार दिनांक 06 नवंबर तक सांकरा (ज) स्कल भेजा जाये। अन्यथा सभी छात्र/छात्राएं अपने पालकों के साथ गुरूवार 07 नवंबर को शाला बहिस्कार एवं तालाबंदी किया जाएगा। जिसकी पुरी जवाबदारी शासन/प्रशासन की होगी। प्रबंधन समिति को स्कुल के बच्चों द्वारा अपनी शाला सांकरा (ज) में पदस्थ शिक्षक विवेक धुर्वे की वापसी के संबंध में आवेदन दिया गया है। जिसे प्रबंधन समिति जायज एवं न्याय संगत मानते हुए अपने स्कुल के छात्र/छात्राओं के साथ देने का निर्णय लिया गया है।

You cannot copy content of this page