प्रतिभा सम्मान समारोह व स्नेह मिलन कार्यक्रम धनेली में सम्पन्न
गुरुर। हर वर्ष की भांति ही ग्राम धनेली, तहसील गुरुर में इस वर्ष भी ग्रामीण स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह व कर्मचारियों का स्नेह मिलन कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ शंकर लाल उइके (संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं रायपुर) थे। अध्यक्षता तेजराम जगदल्ले (जिला शिक्षा अधिकारी धमतरी) ने की। विशेष अतिथि रामप्रसाद लाडेकर (सेवानिवृत्त प्रधानपाठक), कोमल राम साहू (सेवानिवृत्त प्रधानपाठक), नंदकुमार साहू ( सेवानिवृत्त प्रधानपाठक व बी.आर.सी.गुरुर), श्री हलधर कुमार गंगबेर ( सेवानिवृत्त), यादव कुमार साहू (सेवानिवृत्त प्रधानपाठक पू.मा.शाला सांकरा), मोहन लाल निषाद (सेवानिवृत्त लेखापाल डौण्डी) के सौजन्य से किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना व स्वागत गीत के माध्यम से किया गया, तत्पश्चात कक्षा बारहवीं व दसवीं में प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे छात्रों का प्रशस्ति पत्र,नकद व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया तथा खेल में राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाले कमल कुमार साहू (बाक्सर) का सम्मान भी किया गया।