बालोद। छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के जिला संचालक दिलीप साहू, जितेंद्र शर्मा, देवेंद्र हरमुख, वेदप्रकाश साहू ने बताया कि संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर 1 नवम्बर राज्य स्थापना दिवस पर सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करने, 1.86 गुणांक में पुनरीक्षित वेतन का सही निर्धारण, सभी को क्रमोन्नति/ समयमान देने, हाईकोर्ट के डबल बैंच के निर्णय पर क्रमोन्नति का जनरल आर्डर करने, प्रथम नियुक्ति तिथि से 20 वर्ष की सेवा में पूर्ण पेंशन,प्रथम नियुक्ति से न्यूनतम 10 वर्ष की सेवा में पेंशन निर्धारण सहित लंबित डीए व देय तिथि से एरियर्स राशि का भुगतान करने की मांग को लेकर शिक्षकों ने पूर्व सेवा गणना दीप जलाकर मांगों पर अभियान चलाया! विदित हो कि छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा लगातार पूर्व सेवा गणना मिशन के तहत राज्य के एल बी संवर्ग के शिक्षकों की मांग को लेकर चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की है। 2 अक्टूबर को राजधानी में सत्याग्रह पदयात्रा, 14 अक्टूबर को जिले में मुख्यमंत्री एवं अन्य विभागीय मंत्रियों व अधिकारियों के नाम कलेक्टर व डीईओ को ज्ञापन, 24 अक्टूबर को जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन एवं रैली के पश्चात 1 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर दीप जलाकर मांगों पर निर्णय लेने की मांग मुख्यमंत्री से की है। अभियान अंतर्गत जिले के शिक्षकों ने एक दीप पूर्व सेवा गणना के लिए जलाया व वाट्सएप, ट्विटर, इंस्टाग्राम, फेसबुक आदि सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी मांग पर आवाज बुलंद की।संघर्ष मोर्चा की ओर से जिला संचालक दिलीप साहू, जितेंद्र शर्मा, देवेंद्र हरमुख, वेदप्रकाश साहू,रामकिशोर खरांशु, कामता प्रसाद साहू , शिव कुमार शांडिल्य , वीरेन्द्र देवांगन, पवन कुमार जोशी, कांतिलाल चंदेल, नीलेश देशमुख, नरेन्द्र कुमार साहू , पवन कुमार कुम्भकार, हरीश कुमार साहू,शिवेंद्र बहादुर साहू, महेंद्र टांडिया,रघुनंदन गंगबोईर, लेखराम साहू, शेषलाल साहू, राजेश चंद्राकर, संजय ठाकुर , रवींद्र नाथ योगी, कुलभूषण साहू , तुकाराम साहू ,अरविंद सोनी , लालमणि साहू , कमल कुमार आलेंद्र ,लक्ष्मीनारायण साहू , जगत राम साहू , नरेन्द्र कुमार रजक , योगेश नायक, महेंद्र कुमार देशमुख , सुरेश कुमार बंजारे, रिखी राम ध्रुव , दुर्गेश कुमार साहू , राम कुमार साव , अजीत ठाकुर , धीरज कस्तुरे, भूपेंद्र प्रसाद पांडेय, चंद्रशेखर तिवारी, धर्मेन्द्र कुमार श्रवण , मिलन सिन्हा, उमेश कुमार साहू, युवराज गंधर्व, टिकेश्वर सिन्हा ,तीरथ राम साहू, पूर्णेंद धनकर , संतोष देवांगन, हेमंत कुमार साहू , ईश्वर लाल लेंडिया , रामसिंह ठाकुर , नितिन सोनबरसा , गमनेश्वर तारम , सोमन लाल नागवंशी, आनंद गहरवार , अंजुलता योगी, दुर्गा जोशी, सरिता देवान, चित्ररेखा नागवंशी, बसंती पिकेश्वर, सरोज साहू, कुसुमकली देवांगन, मधुमाला कौशल, सुषमा पटेल नीतू अग्ने, रेखा रिया रावटे, योगिनी सुधाकर, हेमलता कोसमा सभी ने मांगों पर शीघ्र निराकरण की मांग की है।