बालोद। पुलिस अधीक्षक बालोद श्री एस.आर.भगत के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार जोशी के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी बालोद देवांश सिंह राठौर के पर्यवेक्षण में क्षेत्र में हो रहे मंदिरो घरों में छोटी बड़ी चोरी को गंभीरता पूर्वक लेते हुऐ चोरी को पकड़ने हेतु थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक रविशंकर पाण्डेय को निर्देश प्राप्त हुआ।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि घटना दिनांक 25.10.2024 के 22ः30 बजे से 26.10.2024 के 06ः30 बजे के मध्य, घटना स्थल भास्कर साहू के भवन जो नीचे फ्लोर में पीएचई विभाग के ऑफिस ग्राम पाररास में प्रार्थी का मोटर सायकल होण्डा साईन क्रमांक सीजी 24 आर 5237 जो बाउंड्री के अंदर रखा था, बांउड्री के गेट में ताला लगा था। दिनांक 26.10.24 को सुबह करीबन 06ः30 बजे खड़ी किये स्थान में मोटर सायकल नही दिखने से चौकीदार को पूछने पर संदिग्द्ध व्यक्ति का कपड़ा एवं बाउंड्री गेट का ताला रखा होना बताया, कि कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा रात्रि में बाउंड्री वाल कूदकर ऑफिस से चाबी निकालकर बाउंड्री को गेट खोला तथा मेरे कमरे में रखे मोटर सायकल के चाबी को कमरे से निकाल कर चाबी सहित मोटर सायकल को चोरी कर ले गया है, कि रिपोर्ट पर उक्त अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया, विवेचना के दौरान अज्ञात आरोपी का पता तलाश क्रम में संदिग्ध व्यक्ति लक्ष्मीनारायण गंधर्व पिता स्व. प्रकाश गंधर्व उम्र 22 वर्ष साकिन वार्ड 20 पाररास से कड़ाई से पूछताछ किया गया जिन्होने उक्त घटना को कारित करना स्वीकार करना व आरोपी के निशानदेही पर चोरी के मोटर सायकल क्रमांक सीजी 24 आर 5237 को चिखलाकसा के ज्योति अस्पताल राजहरा से बरामद किया गया है। प्रकरण में आरोपी लक्ष्मीनारायण गंधर्व पिता स्व. प्रकाश गंधर्व उम्र 22 वर्ष साकिन वार्ड 20 पाररास थाना व जिला बालोद (छ.ग.), को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया ।
पूर्व के अपराध की जानकारी
- अपराध क्रमांक 535/22 धारा भादवि 294, 506, 323 भादवि लक्ष्मीनारायण गंधर्व पिता स्व. प्रकाश गंधर्व उम्र 22 वर्ष साकिन वार्ड 20 पाररास थाना व जिला बालोद (छ.ग.),
- 113/23 धारा 379 भादवि
- 114/23 धारा 380 भादवि
- 118/24 धारा 379 भादवि
- 163/24 धारा 457, 380 भादवि
उक्त अज्ञात चोरी के प्रकरण को सुलझाने व आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक श्री रविशंकर पाण्डेय, सउनि धरम भुआर्य, प्रधान आरक्षक हरीशचंद्र सिन्हा, मोहन कोकिला, भोपसिंह साहू, धनेश कुमार साहू, की सराहनीय भूमिका रही है।