November 21, 2024

प्रज्ञा विद्या मंदिर में आयोजित की गई दीप सजाओ, मटका सजाओ व रंगोली स्पर्धा

बालोद। बालोद शहर से 4 किलोमीटर दूर ग्राम बघमरा में संचालित प्रज्ञा विद्या मंदिर में कक्षा नर्सरी से लेकर आठवीं तक की कक्षाएं संचालित है। जहां दीपावली के अवसर पर विद्यालय में मटका सजाओ, दिया सजाओ, रूम डेकोरेशन और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, साथ ही बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए डांस और विभिन्न गेम्स रखा गया, जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

विद्यालय की प्रधानाचार्य मनीषा यादव ने सभी बच्चों और टीचर्स को दीपावली की शुभकामनाएं दी व बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। रंगोली प्रतियोगिता जिसका विषय स्वच्छ भारत था , उक्त थीम पर कक्षा आठवीं से कु. कावेरी प्रथम, कु. मीनाक्षी द्वितीय व भास्कर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

कक्षा सातवीं मे कु. तनुष्का प्रथम स्थान व कु. झांसी द्वितीय स्थान पर रही । कक्षा छठवीं मे कु. चित्रप्रभा प्रथम, कु. कामना द्वितीय व चिंतन कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । कक्षा पांचवी मे यांचल कुमार प्रथम , कु. यागिनी द्वितीय व कु. गरिमा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा चौथी से याशवी प्रथम , प्रियंका द्वितीय व त्रिशा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । रूम डेकोरेशन में कक्षा आठवीं ने प्रथम स्थान , कक्षा सातवीं द्वितीय व कक्षा छठवीं तृतीय स्थान पर रही । दिया और मटका सजाओ प्रतियोगिता मे भी बच्चों द्वारा बहुत ही मनमोहक दिये सजाये और हर्षोल्लास के साथ दीपावली त्योहार के आगमन की खुशिया बांटी गई । इस कार्यक्रम में शिक्षक कविता विश्वकर्मा, गायत्री कुंभकार, रितु साहू, लीना साहू, रेखा भारद्वाज, इंद्राणी साहू, भूमिका साहू,डिलेश्वरी पटेल, ज्योति साहू , राजश्री उइके , भुनेश्वरी निषाद ,लक्ष कुमार साहू सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।

You cannot copy content of this page