November 21, 2024

प्रधान पाठक भगवती प्रसाद के सम्मानित होने पर गौरवान्वित हुए लमती के ग्रामवासी

बालोद। शासकीय प्राथमिक शाला लमती के प्रधान पाठक श्री भगवती प्रसाद आमदो को मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण 2024 से नवाजा गया। उनकी इस उपलब्धि पर लमती के पालक, बालक ,शिक्षक, शाला प्रबंध समिति एवं समस्त ग्रामवासियों मे खुशी का माहौल है।
शाला प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष लोकेश कुमार रावटे ने बताया कि उक्त शिक्षक सन् 24 मार्च1999 बेच में शिक्षाकर्मी वर्ग 03 के रूप मे शा. प्रा.शाला लमती मे कार्यभार ग्रहण से लेकर अब तक कई उपलब्धियाँ हासिल की है। आज श्री भगवती प्रसाद आमदो सर लमती मे सहायक शिक्षक के रूप में 23 साल 6 माह 4 दिन में स्कूल को अनेक कार्यों से सुसज्जित किये है।
सन् 2002-03 मे जन शाला कार्यक्रम मे जन सहभागिता से लगभग 1.50 लाख रु. का सहयोग से तत्कालीन शिक्षा मंत्री श्री सत्यनारायण शर्मा द्वारा जनशाला माडल का लोकार्पण कर दुर्ग जिला मे चर्चा पर रहा।


27अक्टूबर 2016 को बस्ता बोझ मुक्त विद्यालय एवं स्मार्ट क्लास स्कूल का उदघाटन जन सहयोग से तत्कालीन जिलाधीश माननीय श्री राजेश सिंह राणा जी के कर कमलों से किया गया।
28सितंबर2022 मे प्रधान पाठक का कार्य भार ग्रहण करने के बाद कोरोना काल से अब तक व्हाट्सप्प क्लास का सफल संचालन किया जा रहा है। हमेशा से आमदो सर का उद्देश्य रहा है कि ज्यादा से ज्यादा जन संपर्क कर लोगो को शाला के प्रति जागरूक करने और शाला से जोड़ने के लिए बच्चों , पलकों, समिति के साथ सतत संपर्क एवं मधुर व्यवहार बनाये रखने के फल स्वरूप सन् 2016 मे शिक्षा दूत से जिला बालोद द्वारा सम्मानित किया गया ।

25अक्तूबर2024 को मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण पुरस्कार से उत्कृष्ट प्रधान पाठक के रूप में संभाग स्तर पर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर कन्हैया लाल बारले शिक्षक, लोकेश कुमार रावटे,कार्यक्रम में सहभागी हुए। इस उपलब्धि पर मिडिल स्कूल के दोनों शिक्षिका श्रीमती संध्या पिस्दा सुश्री प्रियंका लोहरे एवं दोनों शाला के समिति के अध्यक्ष मूरित राम ठाकुर ,भगवान सिंह सिवना समिति के सदस्य गण एवं पालक गण बधाई संप्रेषित किए हैं।

You cannot copy content of this page