जिला बालोद कंवर (आदिवासी) समाज का वार्षिक सम्मेलन एवं कंवर महोत्सव कार्यक्रम 10 को, शामिल होंगे मुख्यमंत्री, तैयारी शुरू
बालोद/गुण्डरदेही। जिला बालोद कंवर (आदिवासी) समाज का वार्षिक सम्मेलन एवं कंवर महोत्सव कार्यक्रम गुंडरदेही ब्लॉक के स्कूल मैदान भाठागांव (बी) में 10 नवम्बर रविवार, दोप. 2 बजे से होगा। जिसके मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन विष्णुदेव साय होंगे। अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष, कंवर समाज हरवंश सिंह मिरी करेंगे। विशेष अतिथियों में उप मुख्यमंत्री एवं प्रभारी मंत्री, जिला बालोद विजय शर्मा, सांसद, कांकेर लोकसभा क्षेत्र भोज राज नाग, विधायक, गुंडरदेही वि.स. क्षेत्र कुंवर सिंह निषाद,भाजपा जिलाध्यक्ष जिला बालोद पवन साहू, पूर्व विधायक विधानसभा गुंडरदेही वीरेंद्र साहू ,अध्यक्ष जिला पंचायत बालोद सोना देवी देशलहरा, अध्यक्ष जनपद पंचायत गुंडरदेही सुचित्रा हेमंत साहू होंगे। इसके अलावा अन्य
अतिथि में समाज के उपाध्यक्षगण हरि राम पूजेरी, सविता साय, थान सिंह दीवान, उपेन्द्र साय पैकरा ,डॉ. संदीप ठाकुर,महासचिव, प्रदेश कंवर समाज नकुल चंद्रवंशी, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य टीकाराम कंवर, अध्यक्ष, राजनांदगांव, कंवर महासभा बिंदु लाल चंद्रवंशी,अध्यक्ष, बस्तर, कंवर महासभा संतलाल दीवान,अध्यक्ष, धमतरी कंवर महासभा विश्राम सिंह दाऊ,अध्यक्ष कंवर सेवा समिति भिलाई कृष्ण कुमार जयसिंधू , संरक्षक कंवर समाज, गुंडरदेही हुमन लाल दूध कौरव,संरक्षक, युवा कंवर समाज तिमिरेंदु शेखर सिंह कंवर , सरपंच ग्राम पंचायत, भाठागांव बी संध्या दोषण साहू , अध्यक्ष शिक्षण समिति, उ. मा. विद्यालय एवं पूर्व सरपंच भाठागांव बी.भानी ठाकुर ,अध्यक्ष कंवर कर्म, / अधि. प्रकोष्ठ बालोद गोपेन्द्र कंवर, अध्यक्ष महिला प्रभाग, गुंडरदेही नंदकुमारी कंवर उपस्थिति रहेंगे। आयोजन की तैयारी में सर्व प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश कंवर समाज एवं सर्व अध्यक्ष गण महासभा/जिला इकाई छ.ग. कंवर समाज
एवं समस्त पदाधिकारीगण गुंडरदेही परिक्षेत्र जुटे हुए हैं।
इस तरह से होगा कार्यक्रम
जिला अध्यक्ष, कंवर महासभा गुंडरदेही,केश कुमार ठाकुर और संरक्षक एच एल दूधकौरव ने बताया जिला बालोद कंवर (आदिवासी) समाज का वार्षिक सम्मेलन एवं कंवर महोत्सव कार्यक्रम के तहत सुबह 9 बजे – पूजा अर्चना, सुबह 9 बजे से 10 बजे तक – कलश यात्रा निकलेगी। सुबह 10 बजे से दोप. 12.00 बजे तक सामाजिक संगोष्ठी एवं अन्य गतिविधियां होगी। दोप. 12.00 बजे से 1बजे तक अन्य अतिथियों का आगमन, स्वागत एवं उद्धबोधन, दोप. 1बजे से दोप. 2 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम, 2 बजे मुख्य अतिथि. मुख्यमंत्री का हेलीपेड पर आगमन, दोप. 2.10 बजे – मुख्य अतिथि का कार्यक्रम स्थल में आगमन और मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं सामाजिक पुरोधाओं कों पुष्पांजलि दी जाएगी। दोप. 2.15 से 2.25 तक मुख्य अतिथि सहित विशिष्ट अतिथियों का स्वागत, दोप. 2.25 से 2.30 तक एक सांस्कृतिक कार्यक्रम
दोप. 2.30 से 2.35 तक कंवर आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष केश कुमार ठाकुर
द्वारा स्वागत उद्धबोधन एवं मांग पत्र पढ़ कर मुख्य अतिथि को सौंपा जाएगा । दोप. 2.35 से 2.42 तक विशिष्ट अतिथियों में से सांसद एवं उप मुख्यमंत्री का उद्धबोधन,दोप. 2.42 से 2.45 तक कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं कंवर समाज के प्रांतीय अध्यक्ष हरवंश सिंह मिरी जी का अध्यक्षीय उद्धबोधन फिर दोप. 2.45 से मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री द्वारा समाज के होनहार, प्रतिभावान बच्चों सहित सामाजिक प्रतिभा का सम्मान किया जाएगा। दोप. 2.50 से 3.00 तक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री, कंवर समाज के गौरव विष्णु देव साय का आशीर्वचन, दोप. 3 से 3.5 बजे तक मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट,दोप. 3.05 से 3.07 तक – आभार प्रदर्शन होगा।
दोप. 3.07 बजे – मुख्य अतिथि कार्यक्रम स्थल से हेलीपेड रवाना होंगे फिर सामाजिक गतिविधि पुनः प्रारम्भ होगी। शाम 5 बजे कार्यक्रम का समापन होगा।