एक्सक्लूसिव: बालोद जिले के गुरुर ब्लॉक का पलारी भी बनेगा अब नगर पंचायत, शासन ने राजपत्र पर जारी की अधिसूचना
बालोद/गुरुर। गुरुर ब्लॉक के ग्राम पलारी को भी अब नगर पंचायत बनाने की तैयारी शुरू हो चुकी है। इसके लिए छत्तीसगढ़ के राजपत्र में दिनांक 21 अक्टूबर को अधिसूचना का प्रकाशन किया गया है। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मंत्रालय महानदी भवन नया रायपुर अटल नगर के संयुक्त सचिव रेणुका श्रीवास्तव के द्वारा अधिसूचना जारी की गई है। जिसमें अधिसूचना प्रकाशित होने के दिनांक से 21 दिन के भीतर कोई भी स्थानीय प्राधिकारी या कोई भी व्यक्ति अपनी आपत्ति या सुझाव कलेक्टर बालोद को कार्यालय दिवस एवं समय पर उनके कार्यालय में राज्य शासन की विनिश्चय हेतु प्रस्तुत कर सकते हैं। 2011 की आंकड़ों के अनुसार पलारी की जनसंख्या 4642 है। हालांकि वर्तमान में वहां के सरपंच का कहना है कि अभी लगभग 11000 जनसंख्या हो चुकी है। नगर पंचायत पलारी में अलग से और किसी गांव को शामिल नहीं किया जा रहा है। वर्तमान में जो पंचायत क्षेत्र की सीमा है वही नगर पंचायत में शामिल होगा। छत्तीसगढ़ म्युनिसिपालिटी एक्ट 1961 की धारा 5 के तहत पलारी को नगर पंचायत बनाने के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसकी सूचना मिलने के बाद से ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है। सरपंच ने इस सफलता के लिए भाजपा नेता राकेश यादव, यशवंत जैन, भाजपा जिला अध्यक्ष पवन साहू, कौशल साहू, ईशा प्रकाश साहू, नंदकिशोर शर्मा, यादराम साहू, तेजराम साहू आदि का आभार जताया है। सरपंच राम सिंह मार्कण्डेय ने बताया कि इसके लिए 2003 से प्रयास किया जा रहा था। अब जाकर सफलता मिली है। इससे अब पलारी क्षेत्र का और तेजी से विकास होगा। गांव में वर्तमान में शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल सहित विभिन्न सरकारी और निजी बैंक हैं अस्पताल भी संचालित है। कॉलेज की कमी है। पलारी गांव बालोद जिले के अंतिम छोर पर गुंडरदेही से धमतरी मार्ग पर स्थित है और धमतरी जिला मुख्यालय से लगा हुआ है। इसलिए शुरू से ही इस गांव का माहौल शहरी परिवेश नजर आता है। अब नगर पंचायत बनने के बाद इस क्षेत्र का और तेजी से विकास होगा।
वर्तमान में कितने हैं जिले में नगरीय निकाय
बालोद जिले में अभी दो जगह नगर पालिका है। जिनमें बालोद और दल्ली राजहरा शामिल है। इसके अलावा गुण्डरदेही, गुरुर अर्जुंदा, चिखलाकसा डौंडीलोहारा , डौंडी में नगर पंचायत है। इस तरह कुल आठ नगरीय निकाय है। जिसमें 6 नगर पंचायत और दो नगर पालिका है। पलारी बालोद जिले का नौवा नगरीय निकाय और सातवां नगर पंचायत होगा।
अभी पलारी की स्थिति यह है
पलारी ग्राम पंचायत बालोद जिला परिषद के गुरुर पंचायत समिति भाग में एक ग्रामीण स्थानीय निकाय है । पलारी ग्राम पंचायत क्षेत्राधिकार के अंतर्गत कुल 1 गांव हैं। ग्राम पंचायत पलारी को 20 वार्डों में विभाजित किया गया है । ग्राम पंचायत पलारी में जनता द्वारा कुल 21 निर्वाचित सदस्य हैं। ग्राम पंचायत में कुल 20 पूर्णकालिक सरकारी कर्मचारी हैं।