अचौद एवं पेंड्री ( गुंडरदेही )में लोककला महोत्सव का आयोजन 16 अक्टूबर को
बालोद। शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर दिनांक 16 अक्टूबर 2024, दिन बुधवार को सुबह 9.00 बजे से रात्रि तक ग्राम अचौद एवं पेंड्री ( गुंडरदेही )में लोककला महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसमे प्रदेश के विभिन्न विभिन्न जिलों से अनेकों कार्यक्रमों का प्रस्तुति किया जावेगा। उक्त आयोजन में छत्तीसगढ़ की संस्कृति को एकता के सूत्र में पिरोने का प्रयास युवा साथियों के द्वारा किया गया है। जिसमें – पुरातन आदिवासी (मांदरी) नृत्य, माता जस गीत, सुवा-ददरिया, नंदात देवार गीत, रामायण, फाग गीत एवं छत्तीसगढ़ी लोककला मंच ‘कारीबदरिया’ की प्रस्तुति होगी। जिनके मुख्य अतिथि श्री कुँवर सिंह निषाद(विधायक, विधानसभा गुंडरदेही) होंगे।
अध्यक्षता श्रीमती सुचित्रा हेमंत साहू
(अध्यक्ष, जनपद पंचायत गुंडरदेही) करेंगी। विशेष अतिथि
पुष्पेंद्र कुमार चंद्राकर
(सदस्य, जिला पंचायत बालोद, दीपक कुमार साहू*
(सदस्य, जनपद पंचायत गुंडरदेही),थानसिंह मंडावी
(पूर्व सांसद प्रतिनिधि), उत्तरा बसंत चन्द्राकर
(सरपंच, ग्राम पंचायत अचौद, प्राण कुमार साहू
(अध्यक्ष, ग्राम विकास समिति अचौद), टी. व्ही. सुब्बाराव
(प्राचार्य, शास.उ.मा.वि. अचौद) होंगे।