बालोद।जिला मुख्यालय नगर सहित विभिन्न गावों अंचलों में दुर्गा पूजा नवरात्रि की अवसर पर आज अष्टमी हवन पूजन होगी। ग्राम भोइनापार कलामंच में विराजित मां अम्बे दुर्गा की आस्था में ग्रामीण प्रतिदिन पूजा अर्चना कर रहे हैं ।वही कल मां दुर्गा की विसर्जन की जाएगी। अष्टमी हवन पूजन पर आज महाप्रसादी भंडारा का आयोजन किया गया हैं। समिति के सदस्य गण कार्यक्रम की तैयारी में नवरात्रि में अपनी योगदान दे रहे हैं।