राज्य के लिए चयनित बाल वैज्ञानिकों का जिला शिक्षा अधिकारी ने किया सम्मान
बालोद। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद नई दिल्ली द्वारा बच्चों के लिए राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का आयोजन ‘ सतत भविष्य के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी ‘ विषय पर संभाग स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रतियोगिता सेजेस जेआरडी दुर्ग में संपन्न हुआ। जिसमें संभाग के सभी जिलों ने भाग लिया l बालोद जिले के कुल छः बाल वैज्ञानिकों का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ । इस विशिष्ट उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री पीसी मैर्कले ने जिले के चयनित सभी विद्यार्थियों तथा प्रभारी शिक्षकों को स्मृति चिन्ह तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किए।
उन्हें 15 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक अंबिकापुर में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने तथा छात्रों को उनके रचनात्मक विचारों को प्रदर्शित करने हेतु शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए रचनात्मक और व्यावहारिक रूप से वैज्ञानिक सिद्धांतो की अपनी समझ को व्यक्त करने के लिए एक अवसर प्रदान करता है । विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नए उपाय को तलाशने में इन बाल वैज्ञानिकों की भूमिका सराहनी है । विकासखंड शिक्षा अधिकारी जे एस भारद्वाज ने चयनित बाल वैज्ञानिकों को प्रोत्साहित हुए कहा कि छात्रों को अवधारणाओं ,खोजो ,नवाचारों और प्रयोगो को प्रदर्शित कर सत्य की खोज करें। विज्ञान और अनुसंधान मानव जीवन में प्रबल शक्ति बनकर सामने आई है। यह बहुत ही उपयोगी और कल्याणकारी साधन है।
राज्य के लिए चयनित एवम सम्मानित बाल वैज्ञानिक खुशी विश्वकर्मा सेजेस कुसुमकसा मार्गदर्शक व्याख्याता सोनम गुप्ता , यमन साहू सेजस चिखलाकसा मार्गदर्शक शिक्षिका श्रीमती अंजना गोस्वामी , ग्रेसी साहू सेजस कुसुमकसा मार्गदर्शक व्याख्याता जनक साहू , यश कुमार शा उ मा वि बिटाल मार्गदर्शक व्याख्याता शुभम श्रीवास्तव , पुष्पराज भारद्वाज सेजेस बालोद मार्गदर्शाक व्याख्याता नीलम पांडे, नूतन देशमुख सेजेस डोडी लोहारा मार्गदर्शक व्याख्याता मंजू ताम्रकार जिला शिक्षा अधिकारी के कर कमल द्वारा सम्मानित हुए। सम्मान समारोह में उपस्थित जिला विज्ञान प्रदर्शनी प्रभारी श्री रूपेश कश्यप, जिला नोडल राजेंद्र वर्मा,विज्ञान मॉडल विशेषज्ञ लोचन देशमुख, पंकज सोनी आदि ने बाल वैज्ञानिकों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।