November 21, 2024

महाविद्यालय बालोद की इकाई राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा मनाई गई वीर भगत सिंह जयंती एवं चलाया गया स्वच्छता अभियान

बालोद। जिले के लीड कॉलेज शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालोद में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं भूगोल विभाग के संयुक्त तत्वाधान में साप्ताहिक गतिविधि का आयोजन किया गया। जिसमें देश के आजादी के अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले शहीद – ए – आजम वीर भगत सिंह जी की जयंती मनाई गई। वीर भगत सिंह जी जयंती के उपलक्ष्य में रासेयो के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. जी. एन. खरे द्वारा शहीद भगत सिंह की छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यो को याद किया गया । सभी स्वयंसेवकों को उनकी जीवनी को एक बार जरूर पढ़ते की बात कही ।


साथ ही विश्व महासागर दिवस के संदर्भ में भूगोल विभागाध्यक्ष प्रो जी एन खरे ने सभी विद्यार्थियों को महासागर से संबंधित अनेक पहलुओं को उजागर किया उन्होंने बताया कि महासागर पृथ्वी के जीवन का एक बहुत बड़ा आधार है महासागर ही है जहां भिन्न-भिन्न प्रजातियों के जीव निवास करते हैं और मानव को भी जीवन यापन करने के लिए विभिन्न संसाधन जैसे ऊर्जा के स्रोत , जलवायु पर नियंत्रण , तापमान को संतुलन बनाए रखना जैसे विभिन्न महत्व शामिल है । महासागरों में जो अपशिष्ट पदार्थ और प्लास्टिक भयंकर मात्रा में प्रदूषण के रूप में रहती है उसे हमें स्वयं में जागरूकता लाते हुए कम करने को कहा ।

महासागर जैव विविधता और पारिस्थितिक तंत्र को बनाए रखने में अहम भूमिका निभाती है इसके लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने और पर्यावरण संरक्षण हेतु ध्यान देने की बात कही । इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया और वृक्षारोपण के लिए 25 गड्ढे भी खोदे गए। कार्यक्रम मे राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ देवेंद्र कुमार साहू,डिलेश्वर देशमुख, राहुल निषाद, विश्वजीत बघेल, लोकेश्वर , लक्ष कुमार सहित राहुल साहू, रश्मि, शैलेंद्र डेलिस,शशिकांत, राम अवतार,जय नारायण ,दीपिका, संध्या,कंचन, तुलेश्वरी , बिनीता , चाणक्य , विकास, जागृति , कविता , प्रियंका , महेश्वर,वेषमणि, गीतांजलि,ऋषिकेश सिंह, सहित इत्यादि स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page