श्री साईंबाबा गणेशउत्सव समिति द्वारा डोसा प्रसाद का वितरण।

5 हजार भक्तजनों ने लिया प्रसाद का आनंद।

लौहनगरी में गणेश उत्सव की धूम।

दल्लीराजहरा – लौह नगरी दल्लीराजहरा में गणेशउत्सव की धूम है। नगर में दर्जनों जगह भव्य गणेशमूर्ति की स्थापना की गई है।पूरे नगर में घरों,संस्थानों के अलावा 100 से भी अधिक स्थानों में गणेश प्रतिमा स्थापित हुई है। शुक्रवार को नगर के मुख्य मार्ग में स्थापित मार्केट का राजा श्री गणपति गणेश जी पूजापाठ एवं आरती शिवम महाराज के द्वारा करने के पश्चात प्रतिदिन नए नए व्यजंन का प्रसाद वितरण किया जा रहा है।

मिठाईया,पोहा,चना,पुलाव बांटा गया।आयोजन समिति के शेखर गुप्ता,जैकी खंडेलवाल,सुभाष जायसवाल,चंद्रबोष जायसवाल ने बताया की तमिलनाडु के मदुरई में बने भगवान विष्णु के अलागार मंदिर में प्रसाद के तौर पर डोसा दिया जाता है। उसी तर्ज पर श्री साईबाबा गणेश उत्सव समिति के द्वारा शुक्रवार को भव्य डोसा प्रसाद वितरण किया गया जिसमें लगभग 5000
डोसा प्रसादम प्राप्त किया।साथ ही हजार की संख्या में भक्तगण भगवान गणेश का दर्शन किया।

4 घन्टे चला प्रसाद वितरण – सूरजभान महाराज के नेतृत्व में 6 स्टाल के द्वारा डोसा वितरण किया गया।आयोजन कमेटी ने व्यवस्था सम्हाली। इस दौरान श्री साईबाबा गणेशउत्सव समिति अध्यक्ष राहुल चौधरी,यशवर्धन काम्बले,यश खंडेलवाल, अनिकेत,मयूर लालवानी,प्रशांत जैन,वैभव गुप्ता,रजत जग्गी,अक्षय छाजेड़, आदित्य चोपड़ा, गौतम गोगड़,करण पटवा, पृथ्वी पारख,गौरव वाधवानी,मनजी सिंह, मयंक,नमन,गोलू उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page