बालोद /डौंडी लोहारा। दिनांक 13.9.2024 को एफ .एल .एन. ब्लॉक प्रभारी श्री नेमू साहू जी एवम संकुल केंद्र भंवरमरा के संकुल समन्वयक श्री महेश कुमार सिन्हा के द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला लमती का अवलोकन किया गया। अवलोकन के तहत कक्षा पहली में हिंदी विषय एवं कक्षा तीसरी में गणित विषय का अवलोकन किया गया ।अवलोकन से ब्लॉक प्रभारी संतुष्ट हुए।सभी बच्चों ने हिन्दी एवं गणित से संबंधित प्रश्नों के उत्तर सही बताये।हिन्दी एवं गणित के सभी चारखण्डीय गतिविधि का अवलोकन करते हुए शाला मे उपलब्ध पाठयपुस्तक ,शिक्षक निर्देशिका, अभ्यास पुस्तक पर बच्चों द्वारा किए जा रहे कार्य का अवलोकन किये।अवलोकन के दौरान शाला के सभी गतिविधियों से संतुष्ट हुए।शाला के प्रिंट रिच से भी प्रभावित हुए।
साप्ताहिक कार्य योजना अनुसार कार्य।
तीनो कक्षा की शिक्षक संदर्शिका की उपलब्धता और उस पर कार्य टैकर पूर्ण किया हुआ। इस प्रकार से सभी गतिविधियों पर बहुत सुंदर ढंग से कार्य किया गया है।अवलोकन पश्चात अध्यापन कार्य की समीक्षा बैठक भी हुई जिसमें सी.ए.सी.श्री महेश सिन्हा, शाला के शिक्षा दूत से सम्मानित प्रधान पाठक श्री भगवती प्रसाद आमदो ,शिक्षक श्री कन्हैया लाल बारले उपस्थित रहे।