बालोद। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड बालोद के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि बालोद उपकेन्द्र के पाररास फीडर की विद्युत आपूर्ति 14 सितम्बर को सुबह 11 बजे से दोपहर 02.30 बजे तक बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि बालोद वितरण केन्द्र के अंतर्गत नए लाईन के विस्तार कार्य एवं 02 नए ट्रांसफार्मर लगाने हेतु विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। जिसके अंतर्गत 33/11 केव्ही उपकेन्द्र बालोद से निकलने वाली 11 केव्ही पाररास फीडर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र मधु चैक, पाण्डेपारा, बुधवारी बाजार, नया पारा, लोहारा रोड़, बुढ़ापारा, जयस्तंभ चैक एवं आसपास के क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि विद्युत आपूर्ति आवश्यकतानुसार समय में परिवर्तन किया जा सकता है। इस दौरान विद्युत लाईनों के नीचे किसी प्रकार का धान, फसल, पैरावट आदि नही रखने की अपील की है।