रासेयो इकाई दिग्विजय महाविद्यालय में आयोजित हुआ शिक्षक दिवस।
राजनांदगांव। शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव के प्राचार्य डॉ. अंजना ठाकुर मैम के मार्गदर्शन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी इकाई 1 प्रो. करुणा रावटे एवं कार्यक्रम अधिकारी इकाई 2 प्रो. संजय सप्तर्षि के नेतृत्व में महाविद्यालय में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया जिसमे हमारे महाविद्यालय के प्राचार्य एवं दोनो इकाई के कार्यक्रम अधिकारीयों का संम्मान किया गया।
इस दिन राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी द्वारा अलग अलग प्रकार के हाथो से बनाए गुलदस्ता, ग्रीटिंग कार्ड, पेंटिंग भेंट स्वरूप दिया गया साथ ही घर से पकवान बनाकर भी लाया गया। स्वयंसेवियो ने शिक्षक दिवस के अवसर में अपने शिक्षक के लिए कविता, भाषण देकर शिक्षको के प्रति अपना प्रेम साझा किया।
अंत में हमारे महाविद्यालय के प्राचार्य एवं दोनो कार्यक्रम अधिकारी द्वारा सभी स्वयंसेवी को हमेशा आगे बढ़ते रहने का , जीवन में हमेशा अपने कर्तव्य के प्रति पूर्ण निष्ठा से कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया। और साथ ही गुरु और छात्र के बीच का अनोखा बंधन के बारे में भी बताया गया की कैसे बिना शिक्षक का कोई भी व्यक्ति शिक्षित नही हो सकता। शिक्षक ही हर बच्चो का एक आधार स्तंभ होता है जिससे वह आगे बढ़कर अपने जीवन में सफलता हासिल करता है ।
कार्यक्रम में रासेयो के लगभग 130 स्वयंसेवी उपस्थित रहे।