बालोद/ गुरुर। जिला पंचायत सदस्य ललिता पीमन साहू के नाम से भी फेसबुक पर किसी ने फर्जी आईडी बना ली है। हालांकि समय रहते इस बात की जानकारी लगते ही जिला पंचायत सदस्य ललिता पीमन साहू ने सोशल मीडिया में पोस्ट करके लोगों को आगाह किया है कि किसी व्यक्ति द्वारा उनके नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों को गुमराह किया जा रहा है। लोगों को उन्होंने सावधान रहने की अपील की है।
साथ ही अगर उक्त व्यक्ति के माध्यम से उनके ही नाम से बनाए गए आईडी और डीपी देखकर फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करने की अपील भी की जा रही है। अगर कोई उक्त अनजान व्यक्ति के फ्रेंड बन गए हो तो तुरंत उसे अनफ्रेंड करने की अपील भी की गई है। साथ ही उक्त व्यक्ति व्हाट्सएप पर भी लोगों को एक नंबर 7689887148 से मैसेज भी कर रहा है ।उक्त नंबर पर डीपी में वर्दीधारी सेना के जवान की फोटो लगी हुई है और व्हाट्सएप मैसेज के जरिए किसी तरह का सामान बेचने के नाम पर पैसे की डिमांड भी की जा रही है। ललिता साहू ने अपील की है कि कोई किसी तरह के झांसे में न फंसे। राशि की डिमांड की जाती है तो बिल्कुल भी ना दे। उक्त आईडी फेक है।