ग्राम पंचायत सोरर को औद्योगिक क्षेत्र घोषित करने की मांग, राकेश यादव ने उद्योग मंत्री को दिया ज्ञापन
बालोद। ग्राम पंचायत सोरर को औद्योगिक क्षेत्र घोषित करने के लिए कारण एवं सुझाव से संबंधित ज्ञापन संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी रहे पूर्व बीजेपी प्रदेश मंत्री जन सेवक राकेश यादव ने विष्णुदेव साय सरकार के उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन को सौंपा है।
श्री यादव ने कहा कि उद्योग के क्षेत्र में बालोद हमेशा से उपेक्षित रहा है। उद्यमियों को उद्योग लगाने के लिए कोई स्थान नहीं है। उद्योगों की स्थापना के लिए स्थान चिह्नित होना जरूरी है।
सोरर क्षेत्र को महायोजना में औद्योगिक क्षेत्र घोषित किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि यह इलाका औद्योगिक क्षेत्र होने जाने से बालोद जिले का समुचित विकास होगा। उनका का मानना है कि यहां 25 एकड़ पंचायती भूमि बेकार पड़ी है। यहां उद्योग स्थापित होने से बालोद जिले को लाभ होगा। अभी औद्योगिक इकाइयों की कमी के कारण बालोद जिले का अधिकांश युवा बेरोजगार है।
इस भूमि पर यदि प्रदेश सरकार औद्योगिक जोन बनाती है तो इससे उद्योपतियों के साथ-साथ क्षेत्र के लोगों को भी भरपूर लाभ मिलेगा। जनसेवक राकेश यादव ने छग सरकार के उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन से भेंट मुलाकात कर यह मांग किया है। श्री राकेश यादव जी ने कहा कि उद्योग के श्रेत्र में बालोद हमेशा उपेक्षित रहा है जिसके कारण यहा के शिक्षीत बेरोजगार एवम् यूवा उद्यमियों को बाहर अन्य शहरों में जाकर भटकना पड़ता है श्री यादव ने बताया कि विधानसभा बालोद के ग्राम पंचायत सोरर विकास खण्ड गुरुर में 25 एकड रिक्त भुमि उपलब्ध है ।उक्त भुमि का उपयोग औद्योगिक क्षेत्र हेतु किया जा सकता है जिससे यहां रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।