अमर शहीद दुर्वासालाल निषाद शहादत समारोह मना,कांकेर सांसद द्वारा 5 लाख का कार्य स्वीकृत
अंडा/बालोद। अमर सपूत दुर्वासालाल निषाद ने कारगिल युद्ध के दौरान मातृभूमि भारत माता की रक्षा के लिए अपना प्राण उत्सर्ग किये थे।जिसकी स्मृति में 26 वां शहादत दिवस समारोह कार्यक्रम दिनांक 4 सितंबर 2024 दिन बुधवार ग्राम देवरी (ख) में किया गया। प्रातः 8:00 बजे से शांति पीठ,श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन हुआ फिर अमर सपूत को अतिथियों की उपस्थिति में पूर्व सैनिकों व हायर सेकेंडरी देवरी के स्काउट गाइड के बच्चों के द्वारा गाड ऑफ ऑनर दिया गया ।ततपश्चात उनके शहादत के सम्मान में ,सांस्कृतिक कार्यक्रम व उद्बोधन कार्यक्रम शाला प्रांगण में दोपहर 12:00 बजे प्रारंभ हुआ। इस कार्यक्रम मेधावी छात्र सम्मान, शिक्षक सम्मान, वरिष्ठ नागरिक सम्मान, वृक्षा रोपण, स्वच्छता अभियान , शहीद के गौरवगान एवं मातृभूमि के सम्मानाथ समारोह में अवश्य पधार्ने अमन शहीद दुर्वासा लाल निषाद के पिता श्री मुनीलाल निषाद एवं माता श्रीमती बोधनी बाई निषाद देवरी ख साथ में उपस्थित शहीदों के परिजनों का सम्मान किया गया। संभागीय भूतपूर्व सैनिक कल्याण संघ भिलाई-दुर्ग (छ.ग.) अमर शहीद के सम्मानार्थ समारोह के अतिथिगण मुख्य अतिथि भोजराज नाग, सांसद लोकसभा क्षेत्र कांकेर,मोहन मंडावी, पूर्व सांसद, कांकेर लोक सभा क्षेत्र, पवन साहू अध्यक्ष भाजपा, जिला बालोद, सोना देवी मान सिंह देशलहरा अध्यक्ष, जिला पंचायत बालोद, विरेन्द्र साहू पूर्व विधायक गुण्डरदेही, पुष्पेन्द्र चंद्राकर, सदस्य जिला पंचायत बालोद,एम. के. राठी संस्थापक अध्यक्ष, भूतपूर्व सैनिक कल्याण संघ, भिलाई-दुर्ग,दुष्यंत सोनवानी जी, मंडल अध्यक्ष, भाजपा हरप्रीत सिंह जी, ठाकुर राम चन्द्राकर भाजपा कार्यकर्ता,प्रदेश अध्यक्ष, छ.ग. आर्मी वेलफेयर फांउडेशन, (छ.ग.) श्री बिजेश सिंह, संरक्षक छ.ग. छ.ग. आर्मी वेलफेयर फांउडेशन, (छ.ग.), नमिता हाण्डा, प्रमुख सलाहकार छ.ग. आर्मी वेलफेयर फांउडेशन, (छ.ग.), हनुनाग जिला अध्यक्षा छ.ग. आर्मी वेलफेयर फांउडेशन, दुर्ग (छ.ग.) राजेन्द्र निषाद जी. अध्यक्ष, छ.ग. निषाद समाज संभाग जिला बालोद (छ.ग.), डॉ. धनश्याम निषाद अध्यक्ष, छ.ग. निषाद समाज जिला-दुर्ग (छ.ग.),अरुण साहू, अध्यक्ष संरपंच संघ, जिला बालोद (छ.ग.),कृतिका साहू, सदस्य जिला पंचायत बालोद (छ.ग.) इन्द्रपाल चंद्राकर वरिष्ट भाजपा कार्यकर्ता बालोद (छ.ग.) थान सिंह मंडावी, पूर्व सांसद प्रतिनिधि, कांकेर, सरपंच ग्राम देवरी ख खिलेन्द्र साहू,श्रीमती अशु बाई गायकवाड, उप सरपंच ग्राम पंचायत देवरी, पवन कुमार निषाद जी, संस्थापक, अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद् (छ.ग.), अनिल देशमुख, जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद् (छ.ग.), भुवन लाल देशमुख देशमुख, प्रदेश संरक्षक, अग्विल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद्, नंद किशोर साहू जिला अध्यक्ष बालोद, अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद्, बद्रीप्रसाद पारकर साहित्यकार एवं पूर्व जिला अध्यक्ष, निषाद समाज दुर्ग, भूपेंद्र निषाद, उत्तम गायकवाड, प्रमोद देशमुख, शिव गायकवाड, चिंता मणी देशमुख, उपस्थित रहेगें। कार्यक्रम संचालक श्री जीवन लाल चंद्राकर शिक्षक व्दारा किया जायेगा । प्रभारी प्राचार्य विजय राम टेके ,पंचायत सचिव गुलाब साहू व समस्त ग्राम पंचायत देवरी के ग्रामीण जन उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा शहीद के परिवार को सम्मान किया गया। और साथ ही साथ छात्र– छात्राओं का सम्मान भी किया गया। यह जानकारी सरपंच खिलेन्द्र साहू व सैनिक के पिता जी मुन्नी लाल निषाद ने दी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कांकेर लोक सभा सांसद भोजराज नाग द्वारा अमर शहीद दुर्वासालाल के तैलचित्र पर माल्यार्पण करके सद्, सद् अमन किया गया और देश के नव जवानों को सलामी दी गई, सांसद ने कहा कि इस देवरी गांव के नाम को और प्रदेश में उजागर करेगें,इस अमर शहीद के नाम से गांव में विकास के लिए 5 लाख रू, की स्वीकृत की गई। और तांदुला नदी जो देवरी ख से तिरखैरी जाने के लिए बढा पुलिया बनाने की केंद्र सरकार से मांग करेगें।