लमती में मनाया गया शिक्षक दिवस
बालोद । लमती मे आज शिक्षक दिवस मनाया गया
शा. प्रा .शाला /पूर्व.मा .शाला के बच्चों के द्वारा एक साथ शिक्षक दिवस मनाया गया जिसमे कु यामनी यादव कनिका बढ़ई के द्वारा मंच संचालन करते हुए अतिथियों के करकमलो से डॉ सर्व पल्ली राधा कृष्णन जी के तैल चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। सभी शिक्षकों का स्वागत वा सम्मान श्रीफल पेन और प्रधानपाठक के निर्देशन मे दोनों शाला के शिक्षकों को मोमेंटो के द्वारा सम्मान किया गया।
इस मौके पर शिक्षिका श्रीमती संध्या पिस्दा के द्वारा डॉ राधाकृष्ण जी के जीवन परिचय से अवगत कराया गया। बच्चों को पूर्व. मा .शाला के प्रधानपठिका सुश्री प्रियंका लोहरे अपने जीवन मे गुरु की क्या महत्व है, साथ मे गुरु के दिये ज्ञान को कैसे अपनी जीवन मे उतारे और गुरुओं का हमेशा सम्मान करने को कहा। प्राथमिक शाला के शिक्षक श्री के. एल. बारले ने दोहे के माध्यम से गुरु और गोविंद दोनों मे गुरु को महान बताया। गुरु को कुम्हार व शिष्य को कुंभ के समान बताया। गुरु बिना ज्ञान प्राप्त करने की कल्पना ही नही किया जा सकता । प्राथमिक शाला के प्रधानपाठक श्री बी. पी .आमदो ने अपनी पढ़ाई जीवन से अब तक के सफर मे जितने गुरु मिले सभी की बारी बारी से बखान करते हुए स्वयं शिक्षक बनने तक गुरुओं ने उन्हें कैसे प्रेरित किया विस्तार से बताया। उन्होंने अपना जीवन का पहला सम्मान को पाने तक की सफर को बताया।ग्राम पंचायात के सरपंच का इस कार्यक्रम मे उपस्थित होने के लिए आभार व्यक्त किया।
ग्राम पंचायत तुमडीकसा के सरपंच श्रीमती उषा पिस्दा उपसरपंच श्री लखन लाल व पंचो के द्वारा मोमेंटो एवं श्रीफल पेन के द्वारा सभी शिक्षकों का सम्मान किया गया। अंतिम चरण में समिति के उपाध्यक्ष श्री लोकेश रावटे के द्वारा सभी को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए ग्राम पंचायत के सभी पंचो और बच्चों शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए आगे भी इसी प्रकार से कार्य क्रम होते रहे इन्ही अपेक्षा के साथ समापन की घोषणा किया गया। इस अवसर पर श्री रमेशर शिवना, खोरबाहरा राम यादव पंच श्रीमती ममता देवहारी, अंजू लटिया, सविता बड़ाई, हशीना प्रधान उपस्थित रहे।