5 सितम्बर शिक्षक दिवस समारोह माटरी में सम्पन्न

डौँडीलोहारा । दिनांक 05/09/2024 को शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला माटरी, संकुल माटरी, वि. ख‌. डौंडीलोहारा जिला बालोद में संयुक्त रूप से सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन जी के जन्मजयंती को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन जी के तैलचित्र का पूजन अर्चन कर किया गया। इस अवसर पर शाला के बच्चों द्वारा शाला परिसर में स्थित पेड़ पौधों से सुन्दर गुलदस्ता बनाकर डॉ राधाकृष्णन जी के तैलचित्र के पास सम्मानपूर्वक रखकर एवं शिक्षकों को भेंट किये. बच्चों ने अपने शिक्षकों को उपहार स्वरूप पेन भी दिए. कार्यक्रम के दौरान शिक्षक कालूराम सिन्हा जी ने डॉ राधाकृष्णन जी के जीवन परिचय एवं उनके कार्यों के बारे को बताया. शिक्षक देवप्रसाद भुआर्य ने बच्चों को अच्छे से पढ़ाई करके आप भी शिक्षक बन सकते हैं तथा समाज में अपना नाम रोशन कर सकते है कहा गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक राजेश पांडे द्वारा किया गया। उनके द्वारा बच्चों के द्वारा सुन्दर गुलदस्ता बनाने के लिये बधाई दी गई एवं उपहार के लिये बच्चों को धन्यवाद दिया गया। इस अवसर पर शाला के शिक्षक, रसोइया, सफाई कर्मचारी एवं समस्त बच्चे उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page