“युवाओं की अनोखी पहल,, चिचबोड़ में पहली बार करू भात का आयोजन ,,

युवाओं की पहल से गांव में पहली बार करु भात का आयोजन

बालोद । ग्राम चिचबोड़ में युवाओं ने एक अनोखी पहल की है, जिसमें उन्होंने पहली बार करु भात का आयोजन किया है। यह आयोजन युवाओं द्वारा सामुदायिक भावना और एकता को बढ़ावा देने के लिए किया गया है।

इस आयोजन में गांव के युवाओं ने मिलकर करु भात बनाया और गांव के माताओं बहनों को करू भात ग्रहण कराया ,लगभग 350 माताओं ने करू भात ग्रहण किया।
भारी बारिश के चलते माताओं ने करू भात ग्रहण किया गया

इस आयोजन में गांव के वरिष्ठ नागरिकों और ग्राम पंचायत के सदस्यों ने भी भाग लिया और युवाओं की पहल की सराहना की।

यह आयोजन गांव में एक नई पहल की शुरुआत है और युवाओं को आगे भी इस तरह के आयोजनों को जारी रखने के लिए प्रेरित करती है।

इस आयोजन में एस कुमार अध्यक्ष, चिंता राम कुंभकार , अभय लाल ,चमन पटेल, हेम लाल, महेंद्र पटेल ,नंदू ,मोहन, दिलेश्वर, गौ कारण, भूपेंद्र साहू ,मुरारी, कोमल, कामेश, संतोष, टाकेश्वर , योगेंद्र साहू ,ओमान सिन्हा,और गांव के समस्त ग्रामवासी के सहयोग से रखा गया था। जिसमे पहली बार भारी बारिश में भी करू भात खिलाया गया।

You cannot copy content of this page