टी ज्योति पार्षद द्वारा शिक्षक भीम कुमार सोनकर का किया गया सम्मान
बालोद ।शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में राजहरा के रेलवे इंस्टिट्यूट में आयोजन हुआ। बच्चो को शिक्षक भीम कुमार सोनकर द्वारा रेलवे, पटवारी, पुलिस, इंडियन आर्मी, सहायक ग्रेड3, हॉस्टल अधीक्षक सभी प्रकार के सरकारी नौकरियों का पढ़ाई कराते आ रहे है इन 10 वर्षो में 1000 बच्चो को शिक्षा प्रदान करते आ रहे है। जिसमे 156 बच्चों को सरकारी नौकरी में लग चुके है।
इसलिए आज शिक्षक दिवस के अवसर पर भीम कुमार सोनकर का टी ज्योति पार्षद द्वारा शाल व श्रीफल से सम्मान किया गया व उनके छात्र द्वारा केक काटकर,मिठाई बांटकर शिक्षक दिवस मनाया गया। जिसमे विजेता दूबे, हेमलाल गायकवाड़, राहुल राणा, संध्या, सरगम, अंजू, तुलसी, पंचमणि, निशा, कोमिन ठाकुर, वंदना, रीतू साहू, नीलकमल, हेमंत, सोमन, मनीष, शिव, सचिन , वीणा ठाकुर, भूपेश भुआर, खुशबू निषाद, शिखा वर्मा , बसंत इन सभी के द्वारा शिक्षक दिवस मनाया गया।
भीम कुमार सोनकर शिक्षक द्वारा कहा गया की मेरे द्वारा पढ़ाने में पूरी तरह जानकारी दिया जाता है और कंपीटीशन परीक्षा की तैयारी करवाया जाता है।इसके लिए छात्रों को भी पूरी लगन से पढाई करने की आवश्यकता है और सभी छात्र छात्राओं को सरकारी नौकरी लगने की कामना करता हु। टी ज्योति पार्षद द्वारा कहा गया कि छात्र बारहवीं कक्षा तक शाला में शिक्षा ग्रहण करता है फिर वह अपना कैरियर बनाने के लिए रास्ता चुनता है।
दल्लीराजहरा में भीम कुमार सोनकर शिक्षक द्वारा सरकारी नौकरी के लिए तैयारी करवाना बहुत ही सराहनीय कार्य है। जिससे हमारे दल्लीराजहरा व आसपास के छात्र के लिए सुनहरा अवसर है। अपना कैरियर बनाने के लिए, रेलवे इंस्टिट्यूट में 10 वर्षो से सरकारी नौकरियों का तैयारी करने के लिए व 156 लोगो को सरकारी नौकरी में लगने में भीम कुमार सोनकर का काफी योगदान है। क्योंकि पहले कोचिंग करने के लिए दल्लीराजहरा नगर से घर परिवार से दूर रहकर शिक्षा लिया जाता था। आज सर्वपल्ली राधाकृष्णन जयंती के उपलक्ष्य में शिक्षक का सम्मान करना बहुत सौभाग्य शाली समझती हूं।