बालोद महाविद्यालय , वाणिज्य विभाग के द्वारा मनाया गया शिक्षक दिवस
बालोद। शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालोद के वाणिज्य विभाग के तत्वावधान में शिक्षक दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वतंत्र भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छायाचित्र पर पूजा अर्चना कर किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ डी आर बैद्य विभागाध्यक्ष वाणिज्य विभाग , कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो जे आर नायक विभागाध्यक्ष हिन्दी विभाग , विशेष अतिथि एम डी साहू , डॉ डी देवांगन एवं टी डी गहने सर थे। मुख्य अतिथि वरिष्ठ प्राध्यापक बैद्य जी ने अपने वक्तव्य मे छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक मार्गदाता नहीं बल्कि एक मार्गदर्शक होता है जो विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य तक पहुचने का रास्ता दिखाते हैं एवं सभी छात्रों को कड़ी मेहनत करते हुए स्वयं को तराशने की बात कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं प्रो. नायक सर ने हमारे जीवन में गुरु के महत्व को बताया कि प्रथम गुरु माता, द्वितीय गुरु पिता और तृतीय गुरु शिक्षक होता है। गुरु के द्वारा ही सफलता तक पहुचा जा सकता है गुरु के बिना जीवन दिशाहीन होता है। विशेष अतिथि प्राध्यापको ने छात्रों को बताया कि हमे अपने जीवन में हमेशा अपने गुरु का आदर सम्मान करना चाहिए साथ ही लक्ष्य प्राप्ति करने की बात कही। उपरोक्त कार्यक्रम का सफल संचालन सीनियर छात्र चन्द्रेश यादव ने किया। इस कार्यक्रम में एम कॉम फ़ाइनल के छात्र रविकांत, प्रदीप, प्रकाश, दयासिंधु, टिकेश्वर, दीपेश, हर्षा, इंद्राणी, चंचल, देविका, लोकेश, गीता, माधुरी, राधिका, पायल एवं समस्त छात्र – छात्राओं ने सहयोग प्रदान किया।