नेवारी में सामूहिक रूप से मनाया गया तीज, हुआ करू भात का आयोजन
बालोद । नेवारी कला में सामूहिक रूप से तीज त्यौहार मनाया गया। ग्राम के सभी तीजहारीनों को साथ करू भोज कराया गया । इस दौरान आयोजक मुकेश सोनकर मनोज निषाद केदार तुमरेकी कामता निर्मलकर मोहन तुमरेकी रमेश साहू सुभाष यादव नेतु हरिशचंद कुशल आदि का विशेष सहयोग रहा।