बेमेतरा। शिक्षिका हिमकल्याणी सिन्हा को शिक्षक दिवस पर राज्यपाल ने सम्मानित किया। जिसे पूरे छत्तीसगढ़ कलार समाज के लिए गौरव का विषय माना गया। हिमकल्याणी को राज्यपाल से सम्मानित होने पर छत्तीसगढ़ कलार समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री युवराज सिन्हा ने बधाई संदेश भेजा। छत्तीसगढ़ कलार समाज के प्रदेश राजनीतिक प्रकोष्ठ के सहसंयोजक योगेंद्र सिन्हा (गाँधी )ने शिक्षिका हिमकल्याणी को फोन के माध्यम से शुभकामनाएं व बधाई दी।
बेमेतरा जिला मे पदस्थ शिक्षिका सेवा भाव अध्यापन कर शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगाई है। शिक्षिका हिमकल्याणी सिन्हा ने कई कठिनाइयों के बाद भी स्कुल पहुंच कर स्टूडेंट को पढ़ाई करा कर नवाचार के लिए जाने वाले प्रयास मे निरंतरता बनाकर रखी है ।अपने स्वयं के खर्चे से 4 बच्चों का पढ़ाई का जिम्मा भी संभाल रही है। कैंसर से जूझते हुए भी अध्यापन नहीं छोड़ा।राजनीतिक प्रकोष्ठ के सहसंयोजक योगेंद्र सिन्हा ने आने वाले समय मे समाज के तरफ से और राज्य शासन के तरफ से जो भी सुविधा मिल सके उसे दिलाने की बात कही है।