24वी राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता के लिए शा.उ मा वि चिखली के बच्चे हुए चयनित
बालोद। 24वी राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता के लिए शा.उ मा वि चिखली के तीन छात्र, चार छात्राओं व नर्राटोला के एक छात्र का चयन हुआ। व्यायाम शिक्षिका सुश्री टामिन साहु ने बताया कि शा.उ.मा.वि चिखली के 7 बच्चे संभाग स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता हेतु 24 अगस्त 2024 को दुर्ग में ट्रायल दिये थे ,जहां पर अन्डर 14वर्ष बालिका वर्ग में बालोद ने बेमेतरा, राजनांदगांव को हराकर फायनल प्रवेश किया । फायनल में बालोद की टीम को दुर्ग ने हराया । इसी तरह बालक 14वर्ष का मैच खेल मैदान मानपुर में हुआ इसमें भी फायनल में दुर्ग से बालोद हार गयी। इसी आधार राज्य स्तरीय फुटबाल के लिए चिखली और नर्राटोला के बच्चों का चयन हुआ। जिसमें 7खिलाडी चिखली के युगल, थमेश,मनीष, कु कशिश, कु वंदिता, कु लीना, कु दिव्या, एवं एक बालक पुष्कर नर्राटोला से चयनित हुआ।श्वेता शा उ मा वि चिखली के है। ये सभी बच्चे 08 सित 2024 से 011 सित2024 तक जगदलपुर में आयोजित 24वे राज्यस्तरीय फुटबाल में दुर्ग संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे तथा बेहतर खेल से राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित होंगे। सभी बच्चे चन्द्रशेखर पवार , जगप्रीत संधू से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। तीनों बच्चों के राज्य स्तरीय फुटबॉल में चयन होने पर जिला शिक्षा अधिकारी बालोद पी सी मरकले, सहा जिला खेल अधिकारी किशोर मेहरा, सीईओ डीडी मण्डले जनपद डौण्डी , एथलेटिक्स संघ बालोद अध्यक्ष सौरभ लुनिया, ग्रामपंचायत चिखली सरपंच श्रीमती अहिल्या बाई रावटे, रामाधार साहु अध्यक्ष शाला वि एवं प्रबं समिति, चम्पा लाल सागर, संस्था प्राचार्य श्रीमती विनीता सैनी, विखंशिअ जेएस भारद्वाज, सपन जेना खेल समन्वयक , मंजुला यदु बीएसओ, नरेन्द्र ठाकुर, रोजर हसीन तिर्की, संजय ठाकुर, रामेश्वर देवांगन, ईश्वर लाल बघेल, टोमन विनायक, बी आर कुलदीप, जेआर साहु, अजीत मण्डलोई, लालेश्वर एवं फुटबाल प्रशिक्षक चन्द्रशेखर पवार ,जगप्रीत संधु,नीलेश गौर,संतु यादव, दीपक साहु, श्रीमती एच बंसल, बेलान्द्रे सर परिवार व ग्रामीणों ने बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।