राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय में मनाया शहीद दुर्वासा निषाद (लांस नायक) का 26 वां शहादत दिवस
अर्जुन्दा:- शहीद दुर्वासा निषाद शासकीय महाविद्यालय अर्जुन्दा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों ने शहीद दुर्वासा निषाद (लांस नायक) का 26 वां शहादत दिवस पर उन्हें अदम्य साहस और सर्वोच्च बलिदान को याद कर उनके छायाचित्र पर पूजा अर्चना पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम अधिकारी सहित स्वयंसेवकों ने सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित किया।
कौन थे शहीद दुर्वासा निषाद
शहीद दुर्वासा निषाद बालोद जिले के गुण्डरदेही विकासखंड के अन्तर्गत ग्राम देवरी द में जन्म एक सामान्य परिवार से थे। बचपन से ही देश सेवा और जूनून के कारण ही वे मात्र 18 वर्ष की आयु में भारतीय सेना में चयनित हो गए। और उनकी पोस्टिंग लांस नायक के रूप कारगिल में तैनात थे। भारत पाक सीमा कारगिल क्षेत्र में युद्ध के समय जब सियाचिन में युद्ध के लिए उन्होंने सेना के लिए आर्मी जवानों के लिए उपयोगी समान लेकर गाड़ी में ले जा रहा था। तभी दुश्मनों ने गोली दागना शुरू कर दिया। जिसमें उन्हे गोली लग गई। गोली लगने के बाद भी वह अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए अपनी आर्मी उपयोगी समान को कैम्प तक पहुंचाया। वहां से उनकी मातृभूमि की रक्षा के लिए सन 04/09/1998 में मात्र 23 साल के उस में शहीद हो गए।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रदीप कुमार प्रजापति, राज्य स्तरीय पुरस्कृत श्रेष्ठ स्वयंसेवक यशवंत कुमार टंडन, दानेश्वर सिन्हा, मोहित यादव, सुदर्शन साहू, शुभम देशमुख, दिव्या सिन्हा,पायल यादव, भूमिका साहू उपस्थित रहीं।