Thu. Sep 19th, 2024

हीरापुर में हुआ पौधारोपण

बालोद । पोरा पर्व के अवसर पर छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के युवाओं द्वारा ग्राम हीरापुर के तालाब के समीप पौधारोपण किया गया। इस दौरान युवाओं ने पर्यावरण संरक्षण हेतु “पेड़ लगाओ जीवन बचाओ ” का नारा देते हुए लोगों को अधिक से अधिक संख्या में पौधारोपण के लिए आहवान किया है। पौधारोपण अभियान का नेतृत्व करते हुए जेसीपी जिला अध्यक्ष चंद्रभान साहू और जेसीपी ब्लाक अध्यक्ष सुभाष साहू ने युवाओं को शपथ दिलाते हुए कहा की स्वयं भी और अन्य दूसरे लोगों को भी पेड़ों की कटाई न करने तथा पर्यावरण हित में अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए जागरूक करने की जरूरत है। उन्होंने बताया की पौधारोपण अभियान में कोनोकार्पस के कुल 25 पौधा लगाया गया।

इस दौरान लिकेश्वर साहू, दीपक साहू, ऋषि साहू, पीताम्बर साहू, टिकेश्वर, पुनानंद, जागेश्वर, चमन साहू, लाकेश्वर, लल्ली, युवराज ठाकुर, दिलेश्वर, खेमचंद साहू, धर्मेंद्र साहू, गंगा निषाद, ज्ञानेद्र साहू, गंगाधर साहू, रूपेश साहू, गजेंद्र साहू सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Related Post

You cannot copy content of this page