भारत स्काउट गाइड समीक्षा बैठक संपन्न
बालोद। भारत स्काउट एवं गाइड छत्तीसगढ़ राज्य में मुख्यआयुक्त डॉ सोमनाथ यादव के अध्यक्षता में समीक्षा बैठक दिनांक 31/08/2024 को संपन्न हुई। मुख्य आयुक्त ने स्काउट गाइड में सेवा भाव समर्पण,अनुशासन की शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला ।संगठित होकर सेवा कार्य करते रहने के लिए प्रेरित किया सम्माननीय राकेश यादव जी (जिला आयुक्त)को वारंट (अधिकार प्रमाण पत्र) प्रदान किया गया । यादव जी जिले में स्काउटिंग का सफलता पूर्वक संचालन के लिए कटिबद्ध रहने की बात कही। जिला शिक्षा अधिकारी पी सी मरकले ने अपने उद्बोधन में जिला की ओर से स्वागत भाषण स्काउट गाइड की सामाजिक भूमिका अनुशासन और जिले में स्काउटिंग गतिविधियों का प्रचार प्रसार पर जोर दिया अनुविभागीय अधिकारी प्रतिमा ठाकरे झा ने अपने विद्यार्थी जीवन में स्काउटिंग गतिविधियों की भागीदारी को विस्तार से बताते हुए अपनी सफलता के पीछे स्काउटिंग को श्रेय प्रदान की ।
जिला सचिव के एल गजेंद्र ने सचिव प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए जिले की समस्त क्रियाकलाप आय व्यय स्काउटिंग गाइडिंग गतिविधियां जो संचालित हो रही है प्रकाश डाला गया । जिला संगठन आयुक्त प्रेमलता चंद्राकर राज्य के निर्देश को शत प्रतिशत जिला में लागू करना समयबद्ध कार्य संचालित करना अपने कर्तव्य के प्रति तटस्थ भाव से कार्य करना एवं भावी योजना के लिए रूपरेखा तैयार कर राज्य मुख्य आयोग को फाइल के माध्यम से सौंपी। समीक्षा बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी पी. सी. मरकले राज्यआयुक्त रेंजर प्रतिमा ठाकरे झा (SDM),विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी ललित चंद्राकर (गुरुर), नवीन यादव जी,(गुण्डरदेही ), हिमांशु मिश्रा (डौंडीलोहारा), जे एस भारद्वाज (डौंडी) एवम जिला आयुक्त (गाइड) डी एन यादव , जिला (डीटीसी) स्काउट भुवन सिन्हा, (डीटीसी) (गाइड) सीमा साहू , वरिष्ठ गाइडर कमला वर्मा, मिलन सिन्हा, विकासखंड सचिव रूपेंद्र सिन्हा, डीडी साहू , सेवाराम प्रेमन, छगन बंसोर, चंद्रशेखर दिल्लीवार, संयुक्त सचिव नोम साहू , तनुजा बंजारे, गायत्री साहू, धनेश्वरी साहू रोवर लीडर नेमसिह साहू के साथ जिला के सक्रिय स्कॉउटर गाइडर उपस्थित रहे।