रा. से. यो. द्वारा हुआ जिलास्तरीय वृक्षारोपण कार्यक्रम
बालोद। राष्ट्रीय सेवा योजना जिला बालोद छत्तीसगढ़ व्दारा रा.से.यो. जिला संगठक डाॅ लीना साहू के निर्देश व वरिष्ठ स्वयंसेविका कल्पना बंबोड़े, मनीषा राणा, स्वयंसेवक दीपेश साहू के नेतृत्व में, भक्त माता कर्मा कन्या महाविद्यालय में शासन की योजना “एक पेड़ माँ के नाम ” के तहत जिला स्तरीय वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। जिसमें जिले के शा. नेमीचंद जैन महा. दल्ली, एकलव्य महा. डौंडी लोहार, घनश्याम सिंह गुप्त महा. बालोद, दुर्ग साइंस कॉलेज के एमएसडब्ल्यू के विद्यार्थी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुभारंभ स्वामी विवेकानंद जी, सरस्वती माता, छत्तीसगढ़ महतारी के समझ दीप प्रज्ज्वलित, तिलक लगाकर किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य जे.एल. खलखो, निर्वाचित महाविद्यालय के जन भागीदारी अध्यक्ष प्राची लालवानी, समाज सेवक अजय यादव का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। पश्चात स्वयंसेवको व्दारा महाविद्यालय मे लगभग 100 वृक्ष (गुलमोहर, अमरूद, करौंदा, नीम, आवला, आम, जामुन ) वृक्षारोपण कर उनकी सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भी लगाया गया। और उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में विशेष रुप से मायंक साहू,ओम सिंह, डिके साहु , रोशन कुमार रूद्रकान्त साहू, पूजा रावटे, ट्विंकल देवांगन, मानसी जगनायक, करण देवांगन वंदना यादव, रश्मी निषाद खेमचंद रोशन भरत यादव स्वयंसेवक की सहभागिता रही।