शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मड़ियाकट्टा में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया

बच्चों को खिलाई एलबेन्डाजोल की गोली,शारीरिक और मानसिक विकास के लिए जरुरी

बालोद। डौण्डी लोहारा विकासखंड के आदिवासी वनांचल ग्राम मड़ियाकट्टा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर 1 से 19 साल तक के बच्चों और किशोरों को स्कूलों आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से एलबेन्डाजोल की गोली दी जा रही है। इस अवसर पर राज्यपाल पुरुस्कृत प्रधान पाठक दयालूराम पिकेश्वर ने इस अभियान का उद्देश्य कृमि संक्रमण को नियंत्रित करना और बच्चों के पूर्ण शारीरिक व मानसिक विकास को सुनिश्चित करना है।

राज्यपाल पुरुस्कृत प्रधान पाठक दयालूराम पिकेश्वर ने बताया कि कृमि नियंत्रण की दवाई की कोई सा इड इफेक्ट नहीं हैं। उन्होने बताए कि कृमि( कीड़ा) संक्रमण के कारण के कारण बच्चों के शरीर और दिमाग का पूर्ण विकास नहीं हो पाता, जिससे कुपोषण का शिकार खून की कमी और लगातार थकावट जैसी समस्याए उत्पन्न होती है। इसी वजह से 1 से 19 वर्ष के बच्चों को यह दवा ई खिलाई जाती है। इस कार्यक्रम के दौरान बच्चों को नाखून साफ रखने,स्वच्छ शौचालय का प्रयोग करने ,खाने से पहले और शौच जाने के बाद साबुन से हाथ धोने,साफ और शुद्ध पानी पीने के लिए डंडी वाले लौटे का उपयोग करने,और कृमि संक्रमण से बचने के तरीकों के बारे में भी जानकारी दी गई। यह पहल बच्चों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने और उसके विकास कौ सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इस अवसर परसराम साहु दीनदयाल अटल सुनिल कुमार अलेन्द्र नारदराम भुआर्य भूमिका मोवाड़े बच्चें उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page