नारायणपुर और दल्लीराजहरा के ट्रांसपोर्टरों में पूर्ववत व्यवस्था पर हुआ समझौता, 7 दिनों के बाद दोनों पक्ष ने छोड़ी ट्रकें
स्वास्तिक ट्रांसपोर्ट को न्यूनतम 20% परिवहन में खुद का वाहन एवं जिले के बाहर के वाहन की पात्रता रहेगी
नारायणपुर में रोके गए दल्ली राजहरा के 16 ट्रक,दल्लीराजहरा में रोकी 35 ट्रक रवाना
शेखर गुप्ता, दल्लीराजहरा । नारायणपुर जिले और बालोद जिले के ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों के बीच ‘ट्रक युद्ध` का समापन मंगलवार को हो गया। इस द्वंद की शुरुआत नारायणपुर जिले के ट्रांसपोर्टरों की ओर से हुई है और अब बालोद जिले के ट्रांसपोर्टर्स ने भी दल्ली राजहरा में नारायणपुर के ट्रकों को मानपुर चौक में रोक लिया था। आगे चलकर हालात बिगड़ने का अंदेशा है। इससे बचने के लिए दोनों जिलों के प्रशासन को फौरी कदम उठाने शुरू कर दिए। दल्लीराजहरा नगर के भाजपा नेता सौरभ लुनिया द्वारा भी लगातार शासन,प्रशासन, कलेक्टर व मंत्री से संपर्क साध समझौता कराने में अहम भूमिका निभाई।
नारायणपुर जिले के ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों ने बालोद जिले के दल्ली राजहरा, चिखलाकसा, कुसुमकसा आदि के डेढ़ दर्जन से भी ज्यादा 16 पहिया ट्रकों को बड़बंगला रोक लिया है। पिछले सात दिनों से दल्ली राजहरा अंचल के ये सारे ट्रक नारायणपुर जिले में खड़े हैं। दल्ली राजहरा के ये सभी ट्रक नारायणपुर के छोटे डोंगर में कच्चा माल भरने गये थे। जिसके जवाब में शुक्रवार को दल्लीराजहरा के ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों ने एक होकर नारायणपुर की लगभग 16 चक्का 35 ट्रकों को दल्ली राजहरा के मानपुर चौक पर रोक लिया है। जो आयरन ओर खाली करने गिधाली जा रही थी।
जिसके बाद 26 अगस्त को शासन, प्रशासन के दबाव से जायसवाल निक्को,स्वस्तिक ट्रांसपोर्ट,नारायणपुर मालिक परिवहन संघ,माँ दंतेश्वरी परिवहन संघ की संयुक बैठक में तय हुआ की स्वास्तिक ट्रांसपोर्ट को कुल दैनिक परिवहन में न्यूनतम 20% परिवहन में खुद का वाहन एवं जिले के बाहर के वाहन की पात्रता रहेगी। साथ ही पूर्ववत व्यवस्था लागू होगी साथ ही किसी भी पक्ष के पदाधिकारियों व समूह के द्वारा किसी भी वाहन को अनाधिकृत रूप से रोका नहीं जायेगा।किसी समस्या की स्थित में सक्षम अधिकारियों को सूचित किया जायेगा। लेकिन 26 अगस्त की रात्रि में दल्लीराजहरा के ट्रक चालकों के साथ पुनः गालीगलौज के बाद मानपुर चौक में नारायणपुर के ट्रक रवाना होने के पूर्व राजहरा परिवहन संघ के सदस्यों द्वारा भाजपा नेता सौरभ लुनिया के सम्मुख एसडीएम,सीएसपी,थाना प्रभारी को ज्ञापन सौपा जिसमे 26 अगस्त को हमारी गाड़ीयों के ड्राइवरों के साथ नारायणपुर परिवहन संघ के सदस्यों द्वारा मारपीट किया व मोबाईल के माध्यम से गाली गलौज की गई एवं गाडी की चाबी लेकर गाड़ियों को नुकसान पहुँचाया गया है। पर प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है। 27 अगस्त को स्थानीय प्रशासन द्वारा उनको समझाइश देकर हमारी संस्था की सभी वाहनों को छोड़ने के लिए कहने पर हमारी गाड़ियों का छोड़ दिए हैं और हम भी उनकी गाड़ियों को छोड़ रहे है।प्रशासन से अनुरोध किया जिस असामाजिक तत्वों के द्वारा उक्त कृत्य किया गया है उन पर उचित कार्यवाही करें। तथा यदि भविष्य में नारायणपुर परिवहन संघ के द्वारा हमारी संस्था की वाहनों को रोके जाने पर हम भी उनकी गाड़ियों को रोकेंगे जिसकी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी। इस दौरान अध्यक्ष रंजीत सिंह राणा,उपाध्यक्ष सुरजीत सिंह पन्नू,सचिव संदीप शाह सहित सैकड़ों सदस्य उपस्थित थे।