Thu. Sep 19th, 2024

युक्तिकरण के विरोध मे शिक्षक मोर्चा ने संभाला मोर्चा, विधायक कुँवर सिंह निषाद को सौपा ज्ञापन

बालोद। युक्तिकरण के विरोध मे शिक्षक संगठनों ने विरोध करते हुवे मोर्चा का गठन किया है और आंदोलन प्रारम्भ कर दिया है। इसी सम्बन्ध में आज मोर्चा के जिला और ब्लॉक पदाधिकारियो ने गुंडरदेही विधायक कुँवर सिंह निषाद से मिलकर युक्तिकरण में हो रही गड़बड़ी की ओर ध्यान आकर्षित किया, उन्हें ज्ञापन सौपा गया। बता दे कि युक्तियुक्तकरण का विरोध बड़े पैमाने मे पूरे प्रदेश मे हो रहा है। वर्तमान मे जारी सेटअप शिक्षक या समाज विरोधी है।जिसके तहत शिक्षक भर्ती भविष्य मे नही निकलेगी और बेरोजगार बढ़ेगी।साथ ही साथ राष्ट्रीय शिक्षा नीति मे मिडिल स्कूलों मे विषय वार शिक्षक के नियुक्ति का नियम है वहा नये युक्तिकरण के सेटअप मे मिडिल स्कूलों मे एक प्रधानपाठक और तीन शिक्षक का नियम रखा गया है जबकी मिडिल स्कूल मे 6 विषय मे 6 शिक्षक और 1 प्रधानपाठक की नियुक्ति होनी चाहिए किन्तु नई शिक्षा नीति के नियमो के विपरीत यह सेटअप शिक्षा व्यवस्था को चौपट कर देने वाला है। जिससे समाज मे शिक्षित व्यक्ति और सम्पूर्ण शिक्षा की परिकल्पना एक सपने जैसा हो जायेगा।वही प्राथमिक स्तर मे और भी दयनीय स्तिथि हो जायेगा क्योकि नए सेटअप के तहत प्राथमिक शाला के शिक्षकों को जादूगर बना दिया गया है जो 1 प्रधान पाठक और 1 सहायक शिक्षक के साथ 60 बच्चों पर पांच कक्षाओं और 18 विषयों की गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देकर चमत्कार करेंगे और साथ ही निर्वाचन कार्य,जनगणना कार्य, वोटर लिस्ट, सम्बन्धी असाक्षरों का सर्वे आदि गैर शिक्षकीय कार्य कर रहे है। ऐसे में बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा की बात बेईमानी लगती है। कम शिक्षको के कारण सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर गिरेगा जिससे प्राइवेट स्कूल को बढ़ावा मिलेगा। अगर यह विसंगतिपूर्ण युक्तिकरण नही रोका गया तो भविष्य में समाज का पतन निश्चित है। इन सभी बातों को गौर से सुनने के बाद विधायक महोदय ने इस मुद्दे में मुख्यमंत्री एवं अपने पार्टी ले समक्ष रखने की बात की गई। आज ज्ञापन सौपने वालो में जिला संयोजक देवेन्द्र हरमुख एवं ब्लॉक संयोजक छबीलाल साहू, राजेंद्र देशमुख, किशन लाल साहू, शैलेन्द्र ठाकुर, सुभाष गजेंद्र, तुलेश्वर साहू, गजेंद्र यदु ,धर्मेंद्र सोनी, अरविंद सोनी, कामता प्रसाद साहू, पूर्णेद धनकर,पवन जोशी सहित बड़ी संख्या में शिक्षकगण उपस्थित थे,।

By dailybalodnewseditor

2007 से पत्रकारिता में कार्यरत,,,,,कुछ नया करने का जुनून, कॉपी पेस्ट से दूर,,,

Related Post

You cannot copy content of this page