“राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम’’ का आयोजन 29 अगस्त को,01 से 19 वर्ष के बच्चों एवं किशोर-किशोरियों कोस्कूल एवं नजदीकी आंगनबाड़ी केन्द्र में कराया जाएगा दवाई का सेवन, दी गई शिक्षकों को ट्रेनिंग
बालोद। कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल के निर्देशन तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एमके सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में ‘‘राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम’’ का आयोजन 29 अगस्त 2024 को किया जाएगा। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी डाॅ. जे. के. सिंह ने बताया कि बच्चों तथा किशोर-किशोरियों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर, एनीमिया के रोकथाम, बौद्धिक विकास तथा शाला में उपस्थिति में सुधार हेतु जिले में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का आयोजन 29 अगस्त 2024 को किया जाएगा। जिसके अन्तर्गत 01 से 19 वर्षीय बच्चों तथा किशोर-किशोरियों को कृमिनाशक दवा एल्बेंडाजाॅल 400 मिलीग्राम की गोली का सेवन उनके स्कूल तथा आंगनबाड़ी केन्द्र में कराया जाएग। शेष रह गए बच्चों को 04 सितम्बर 2024 को माॅपअप दिवस में कृमिनाशक दवा का सेवन कराया जाएगा। मितानिनों द्वारा स्कूल व आंगनबाड़ी केन्द्र नहीं जाने वाले 01 से 19 वर्षीय बच्चों एवं किशोर-किशोरियों को नजदीकी आंगनबाड़ी केन्द्र में दवाई का सेवन कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले के कुल लक्षित बच्चों को कृमिनाशक दवा एल्बेंडाजाॅल खिलाने हेतु सभी आवश्यक तैयारियाँ पूर्ण किया जा चुका है।
दी गई निजी स्कूल के शिक्षकों को भी ट्रेनिंग
इस अभियान के तहत विगत दिनों बीएमओ ऑफिस परिसर के मितानिन भवन में निजी स्कूल के शिक्षकों को भी ट्रेनिंग दी गई। सभी को बच्चों और स्टाफ हेतु दर्ज संख्या अनुसार दवाई का वितरण भी किया गया। सभी शिक्षकों को किस तरह से दवाई खिलानी है क्या सावधानी बरतनी है इस बारे में भी अवगत कराया गया और 100% लक्ष्य हासिल करने की अपील बीएमओ डॉक्टर जितेंद्र सिंह और प्रशिक्षण आर के सोनबोईर ने की।