भेजा जंगली प्राइमरी स्कूल में कृष्ण जन्माष्टमी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया
बालोद। शासकीय प्राथमिक शाला भेजा जंगली में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया ।शाला के बच्चों ने कृष्ण बलराम सहित बाल सखाओं का परिधान पहनाकर गलियों का भ्रमण कराया गया ग्रामिण के द्वारा स्वागत किया गया शाला परिसर में दही लूट का कार्यक्रम कराया गया कृष्ण बने कक्षा पाँचवीं के छात्र वासुदेव ने दही लूट कर सबको वितरण किया प्रधान पाठक षड प्रकाश किरण कटेन्द्र ने बताया कि शाला के बच्चों को भारतीय संस्कृति एवं त्यौहारों के महत्व की जानकारी देने के लिए शाला में विविध गतिविधियों का आयोजन किया जाता है इस अवसर पर सहायक शिक्षक गौतम सिंह मरकाम , पेमन सेन , ठाकुर राम गंगवंशी , शकुन्तला गंगवंशी की उपस्थिति थे।