जन्माष्टमी में नाती को कृष्ण बनाया

बालोद। घीना गांव के प्रसिद्ध समाज सेवी माननीय श्री मान डालचंद जैन ने कृष्ण जन्माष्टमी में कृष्ण भाव में डूबे गये। उन्होंने बड़े ही श्रद्धा व आस्था से अपने प्रिय नाती रामबाबु को बाल कृष्ण के रूप श्रृंगार,पहनावा व सिर पर मोर मुकुट सजाकर कृष्ण भक्ति में डूबे गये। उन्होंने साक्षात् कृष्ण को ही भोग लगाने का अहसास प्राप्त किया और अपने इस जीवन को धन्य बनाया। उन्होंने हर बच्चे को कन्हैया का स्वरूप जानकर द्वापर का अनुभव किया।
जय श्री कृष्णा,, राधे राधे
तुलसीदास ने भी लिखा है,

सिया राम मय सब जग जानी।
करहुँ प्रणाम जोरि जुग पानी।।

उक्त जानकारी रूपसिंह रावटे ने दी।

You cannot copy content of this page