Thu. Sep 19th, 2024

कचान्दुर में हुआ “जिला स्तरीय खेलकूद बौद्धिक एवं प्रश्न मंच प्रतियोगिता

बालोद। गुंडरदेही विधानसभा के विधायक श्री कुंवर सिंह निषाद जी ग्राम कचान्दुर में सरस्वती शिशु मंदिर पू.मा. विद्यालय कचान्दुर द्वारा आयोजित “जिला स्तरीय खेलकूद बौद्धिक एवं प्रश्न मंच प्रतियोगिता 2024-25” के समापन समारोह में शामिल होकर विजेता बच्चों को पुरस्कार वितरण किया। विधायक जी ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिताओं में जाकर वह बच्चा किसी प्रशिक्षक को अपना गुरू स्वीकार करता है, जो उसके अंदर अनुशासन और शिष्टाचार की भावना को भरते हैं।

शारीरिक और मानसिक मजबूती से उसके भीतर आत्म विश्वास आता है। वह देश और समाज का एक जिम्मेदार नागरिक बनता है।हमे उनसे जूझने के लिए शारीरिक और मानसिक तौर पर संस्कारी युवाओं की जरूरत होती है।विधायक जी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से गांवों में छिपी प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिलता है। खेल से न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक विकास भी होता है ।कहा खेल जीवन का अभिन्न अंग है, खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। उन्होंने बच्चों को एक लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढऩे, खेलों के साथ शिक्षा में भी रुचि लेकर क्षेत्र का नाम रोशन करने का आह्वान किया।

इस अवसर पर श्रीमती सोना देवी देशलहरा जी अध्यक्ष जिला पंचायत बालोद, श्रीमती तारिणी चंद्राकर जी सदस्य जनपद पंचायत गुंडरदेही, संतोष चंद्राकर जी, खिलेंद्र साहू जी, तरुण पारकर जी,सागर साहू जी, रिजवान तिगाला जी, पूनम साहू जी, अभिषेक यादव जी, केशव साहू जी, हेमंत साहू जी, विष्णु साहूजी, जयपाल साहू जी, शेखर साहू जी सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।

Related Post

You cannot copy content of this page