Mon. Sep 16th, 2024

देवेंद्र यादव को राजनीतिक षड़यंत्र के रूप में गिरफ्तार किया गया : कुंवर निषाद

बालोद । छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर एक दिवसीय “धरना प्रदर्शन” जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के मोहला में प्रभारी के रूप में गुंडरदेही विधानसभा के लोकप्रिय विधायक श्री कुंवर सिंह निषाद शामिल हुए। धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को सरकार टारगेट कर रही है। बलौदाबाजार हिंसा की जांच करनी चाहिए। हिंसा को नियंत्रण करने में शासन-प्रशासन नाकाम रही।सतनामी, दलित, आदिवासी समाज के लोगों को केंद्र और राज्य सरकार सुरक्षा देने में नाकाम है। लगातार दूसरी बार विधायक बने देवेंद्र यादव को राजनीतिक षड़यंत्र के रूप में गिरफ्तार किया गया है। जबकि, वे पूछताछ में पूरा सहयोग कर रहे थे। बिना तथ्य और प्रमाण के धाराएं लगाई गई हैं। जबरदस्ती जेल में रखा गया है। सरकार बहुत गलत उदाहरण पेश कर रही है। केंद्र सरकार पर जांच एंजेसियों के दुरुपयोग करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जिस राज्य में भाजपा सरकार हैं, विपक्ष को नीचा दिखाने, चरित्र हनन करने और आवाज को दबाने जांच एजेंसियों के माध्यम से दबाव बनाया जा रहा है। झूठे केस बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल है।


धरना प्रदर्शन में इंद्र शाह मंडावी विधायक मोहला मानपुर, अनिल मानिकपुरी जी अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी, श्रीमती तेज कुंवर नेताम पूर्व विधायक, कोदूराम दिल्लीवार अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी देवरी, लच्छू सांखले , अग्नू कुमेटी जी, लखन चंद्रवंशी , दिनेश शाह श्रीमती गमीता लोनहारे , अवध चुरेंद्र ,साईदा खान जी,कुमार कोरेटी ,घसिया नाग जी,दिलीप ,सुरजीत ठाकुर , रामकेवल विश्वकर्मा ,कपिल कोमेटी , दिनेश साहू , कविता राणा , अमृत सोरी , राकेश मंडावी सहित वरिष्ठ कांग्रेसी जिला के पदाधिकारी एवं कांग्रेस जन भारी संख्या में उपस्थित रहे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page